सभी हिन्दू बहनों को रामायण से सीखनी चाहिए - ये तीन बातें
![]() |
जय श्री राम |
रामायण से सीखनी चाहिए - ये तीन बातें
![]() |
Purity of Character |
![]() |
Laxman Rekha |
वर्तमान समय में भी हमारे समाज में माता-बहनें आए दिन रावण जैसे जिहादी का शिकार हो रही हैं बाज़ारो में चौक-चौराहे पर इसके अलावा मॉल, जिम, होटल, अस्पताल और कुछ शिक्षण संस्थान इत्यादि में रावण के भेष में आवारे लफंगे, कुछ असामाजिक तत्वा लव जिहादी कट्टर मानसिकता के लोग अपना मजहब और नाम बदलकर हिन्दू बहन-बेटियों को अपने प्रेम जाल में फसाते हैं फिर झूठी कस्मे और वादे कर तथा अपना धर्म, नाम, बदलकर हिन्दू बहन-बेटियों के साथ शादी/निकाह करते है फिर उन्हें इस्लाम धर्म अपनाने पर मजबूर करते हैं और इस्लाम नहीं मानने पर उन्हें तलाक दे देते हैं जिससे उस लड़की की जीवन नर्क के सामान हो बन जाती हैं। इसके बाद कई पीड़ित लड़कियां आत्म-हत्या तक कर लेती हैं।
एक जानकारी के अनुसार लाखों कि संख्या में लड़कियों को देश तथा विदेशों में बेच देते हैं और फिर इन्हे वेश्या वृति जैसे घिनौने कार्यो में लगा देते हैं।
निष्कर्ष: महिलाओं को लेकर जिहादी मानसिकता के लोगों में कोई परिवर्तन नहीं हुई है और ना कभी होगी। अतः सभी माताओं एवं बहनों से विनती है की अपने धर्म को लेकर सजग (Aware) रहें, माता-पिता के सम्मान, समाज, घर कि इज्जत को तथा अपने जीवन को नर्क न होने दे। रामायण कि ये तीन बातें सदैव याद रखने कि जरुरत है।
जय श्री राम 🙏
If you find this article informative, please share the post to your friends.
The biggest fear of a man is his 16-25 year old daughter
Active Islamic terrorist organizations in the world
