Results for Lifestyle

घर बैठे राशन कार्ड में नए सदस्य को कैसे जोड़े? देखें पूरी प्रक्रिया

August 25, 2025


नमस्कार दोस्तों! राशन कार्ड हम सभी के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है, जो हमें सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर आवश्यक खाद्य सामग्री प्राप्त करने में मदद करता है। समय के साथ, हमारे परिवार में नए सदस्य जुड़ते रहते हैं - चाहे वह एक नन्हा मेहमान हो, या विवाह के बाद कोई नया सदस्य परिवार का हिस्सा बने। ऐसे में, यह सुनिश्चित करना ज़रूरी होता है कि हमारे राशन कार्ड में सभी सदस्यों के नाम दर्ज हों ताकि सभी को उनके हिस्से का राशन मिल सके।



पहले, नए सदस्यों को राशन कार्ड में जुड़वाने की प्रक्रिया काफी लंबी और जटिल हुआ करती थी, जिसमें सरकारी दफ्तरों के कई चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन अब, डिजिटल इंडिया की पहल के तहत, "मेरा राशन ऐप" ने इस प्रक्रिया को बेहद आसान और सुविधाजनक बना दिया है। यह ऐप "वन नेशन, वन राशन कार्ड" (ONORC) योजना को भी साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। तो आइए, आज हम विस्तार से जानेंगे कि आप "मेरा राशन ऐप" का उपयोग करके अपने राशन कार्ड में एक नए सदस्य को कैसे आसानी से जोड़ सकते हैं। चिंता न करें, यह प्रक्रिया उतनी मुश्किल नहीं, जितनी लगती है।


इससे पहले कि हम प्रक्रिया को समझें, आइए संक्षेप में यह जान लें कि नए सदस्य को राशन कार्ड में जोड़ना क्यों ज़रूरी है:


  • परिवार के सभी सदस्य अपने हिस्से का राशन प्राप्त कर सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए उनका नाम राशन कार्ड में होना आवश्यक है।
  • कई सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का विवरण सही होना ज़रूरी है।
  • यह प्रक्रिया सरकार को ज़रूरतमंद परिवारों की सही संख्या जानने और उन्हें प्रभावी ढंग से सहायता पहुँचाने में मदद करती है।
  • परिवार के मुखिया के लिए अपने परिवार के सदस्यों की सही जानकारी सरकार के पास दर्ज कराना एक प्रकार की कानूनी अनिवार्यता भी है।


मेरा राशन ऐप के ज़रिए नए सदस्य को जोड़ने की पूरी प्रक्रिया (Step-by-Step Guide)


नए सदस्य को जोड़ने की प्रक्रिया शुरू करने से पहले, कुछ तैयारी करना बेहद महत्वपूर्ण है ताकि आवेदन करते समय आपको किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। तो आइए, चरण-दर-चरण इस पूरी प्रक्रिया को समझते हैं:


चरण 1: "मेरा राशन" ऐप डाउनलोड करें और लॉगिन करें





सबसे पहले, अपने स्मार्टफोन में "मेरा राशन" ऐप डाउनलोड करना ज़रूरी है। यह ऐप Google Play Store (एंड्रॉइड फ़ोन के लिए) और Apple App Store (आईफोन के लिए) पर निःशुल्क उपलब्ध है।


भाषा चुनें: ऐप खोलते ही आपको भाषा का चयन करने का विकल्प मिलेगा (जैसे हिंदी या अंग्रेजी)। अपनी पसंद की भाषा चुनें।

लॉगिन करें: ऐप के होमपेज पर आपको लॉगिन का विकल्प मिलेगा। यहाँ आपको अपना 12 अंकों का राशन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद, "सबमिट" या "लॉगिन" बटन पर टैप करें। सफल लॉगिन के बाद, आपको अपने राशन कार्ड से संबंधित जानकारी दिखाई देगी।





चरण 2: आवश्यक दस्तावेज़ तैयार रखें


नए सदस्य को जोड़ने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी। इन दस्तावेज़ों की डिजिटल कॉपी (फोटो या पीडीएफ) अपने फ़ोन में तैयार रखना बेहद ज़रूरी है, क्योंकि आपको इन्हें ऐप के माध्यम से अपलोड करना होगा। सुनिश्चित करें कि फोटो स्पष्ट और पठनीय हों।


नए सदस्य का आधार कार्ड: नए सदस्य का आधार कार्ड (यदि उपलब्ध हो)। नवजात शिशु के मामले में, आधार कार्ड बनने तक जन्म प्रमाण पत्र का उपयोग किया जा सकता है।

जन्म प्रमाण पत्र (नवजात शिशु के लिए): यदि आप किसी नवजात शिशु को जोड़ रहे हैं, तो उसका जन्म प्रमाण पत्र।

विवाह प्रमाण पत्र (विवाहित सदस्य के लिए): यदि आप विवाह के बाद किसी नई सदस्य (जैसे बहू) को जोड़ रहे हैं, तो विवाह प्रमाण पत्र।

पुराना राशन कार्ड से नाम हटाने का प्रमाण (यदि लागू हो): यदि सदस्य पहले किसी और राशन कार्ड में था (जैसे विवाहित बेटी का नाम उसके मायके के राशन कार्ड से हटवाना), तो उस राशन कार्ड से नाम हटाने का प्रमाण पत्र (Deletion Certificate) आवश्यक हो सकता है।

परिवार के मुखिया का आधार कार्ड: परिवार के मुखिया का आधार कार्ड, जिससे नए सदस्य का संबंध स्थापित किया जा सके।

अन्य सहायक दस्तावेज़: आवश्यकता पड़ने पर निवास प्रमाण पत्र या पते का कोई अन्य प्रमाण (जैसे बिजली का बिल, पानी का बिल) भी मांगा जा सकता है, हालांकि आमतौर पर नए सदस्य को जोड़ने के लिए इनकी आवश्यकता नहीं होती।

पासपोर्ट साइज़ फोटो: नए सदस्य की एक पासपोर्ट साइज़ फोटो (कुछ राज्यों में इसकी आवश्यकता हो सकती है)।


चरण 3: "नए सदस्य को जोड़ें" या संबंधित विकल्प चुनें












लॉगिन करने के बाद, आपको ऐप में कई विकल्प दिखाई देंगे। आपको "नए सदस्य जोड़ें" (Add New Member) या "राशन कार्ड में संशोधन" (Ration Card Amendment) जैसा विकल्प खोजना होगा। यह विकल्प आमतौर पर 'सर्विसेज' (Services) या 'माई सर्विसेज' (My Services) सेक्शन में मिलेगा। इस विकल्प पर टैप करें।


चरण 4: नए सदस्य की जानकारी भरें



अब इस फॉर्म में आपको नए सदस्य से संबंधित जानकारी सही-सही भरनी होगी। यह चरण बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि कोई भी गलती आपके आवेदन को रद्द करवा सकती है।


नाम: नए सदस्य का पूरा नाम, जैसा कि उनके आधार कार्ड या जन्म प्रमाण पत्र पर है।

आधार नंबर: नए सदस्य का 12 अंकों का आधार नंबर (यदि उपलब्ध हो)।

जन्म तिथि: नए सदस्य की जन्म तिथि।

लिंग: पुरुष, महिला या अन्य।

परिवार के मुखिया से संबंध: नए सदस्य का राशन कार्ड के मुखिया से क्या संबंध है (जैसे - पुत्र/पुत्री, पत्नी, माता-पिता, भाई/बहन)।

मोबाइल नंबर (वैकल्पिक- Optional ): यदि सदस्य का अपना मोबाइल नंबर है तो दर्ज कर सकते हैं।

पेशा (Occupation): सदस्य का पेशा (जैसे छात्र, गृहिणी आदि)।


चरण 5: आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.


"दस्तावेज़ अपलोड करें" (Upload Documents) पर टैप करें।

सही दस्तावेज़ चुनें: आपको प्रत्येक दस्तावेज़ के लिए अलग-अलग अपलोड का विकल्प मिलेगा (जैसे आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र आदि)।

अब अपने फ़ोन के कैमरे का उपयोग करके दस्तावेज़ की स्पष्ट फोटो खींचें, या यदि आपने पहले से फोटो खींच रखी है तो गैलरी से चुनें। सुनिश्चित करें कि दस्तावेज़ का पूरा हिस्सा फोटो में आ रहा हो और वह स्पष्ट दिखाई दे।सभी आवश्यक दस्तावेज़ एक-एक करके अपलोड करें।


चरण 6: विवरण की समीक्षा करें और आवेदन सबमिट करें


सभी जानकारी भरने और दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद, सबमिट करने से पहले एक बार फिर से सभी दर्ज की गई जानकारी और अपलोड किए गए दस्तावेज़ों की सावधानीपूर्वक समीक्षा करें।


जाँच करें: नाम की स्पेलिंग, आधार नंबर, जन्म तिथि और संबंधों की दोबारा जाँच करें। सुनिश्चित करें कि कोई त्रुटि न हो।

नियम और शर्तें: यदि कोई नियम और शर्तें या घोषणापत्र दिखाई दे, तो उसे पढ़ें और स्वीकार करें।

सबमिट करें: सभी जाँच पूरी होने के बाद "सबमिट" (Submit) बटन पर टैप करें।


आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट होने के बाद, आपको एक आवेदन संदर्भ संख्या (Application Reference Number) या पावती संख्या (Acknowledgement Number) प्राप्त होगी। इस संख्या को सुरक्षित रूप से कहीं लिख लें या इसका स्क्रीनशॉट ले लें, क्योंकि यह भविष्य में आपके आवेदन की स्थिति जानने के काम आएगी।


चरण 7: आवेदन की स्थिति ट्रैक करें


आवेदन सबमिट करने के बाद, आप "मेरा राशन" ऐप के माध्यम से ही अपने आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं।


Note : "आवेदन की स्थिति देखें" (Check Application Status) या "ट्रैक एप्लीकेशन" (Track Application) जैसे विकल्प पर जाएँ।

अपनी प्राप्त हुई आवेदन संदर्भ संख्या (Reference No. ) दर्ज करें। अब आपको अपने आवेदन की मौजूदा स्थिति दिखाई देगी (जैसे - विचाराधीन, स्वीकृत, अस्वीकृत)।

प्रसंस्करण समय: आमतौर पर, इस प्रक्रिया में कुछ दिन या सप्ताह लग सकते हैं, क्योंकि आपके आवेदन और दस्तावेज़ों की जांच संबंधित विभाग द्वारा की जाती है। यदि आवेदन स्वीकृत हो जाता है, तो नए सदस्य का नाम आपके राशन कार्ड में जोड़ दिया जाएगा।


कुछ महत्वपूर्ण बातें और सुझाव:

हमेशा सही और सटीक जानकारी दें। गलत जानकारी देने पर आपका आवेदन अस्वीकृत हो सकता है।

स्पष्ट दस्तावेज़: अपलोड किए जाने वाले दस्तावेज़ों की फोटो या स्कैन की गई कॉपी स्पष्ट और पठनीय होनी चाहिए। धुंधली या कटी हुई फोटो से बचें।

पंजीकृत मोबाइल नंबर( Register Mobile Number) : यदि राशन कार्ड से कोई मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, तो उसे लिंक करवा लें ताकि आपको अपडेट प्राप्त हो सकें।

यदि आपको ऐप का उपयोग करने में कोई कठिनाई आती है, तो आप अपने राज्य के सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) पोर्टल पर भी जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सहायता (Help): यदि किसी भी चरण में आपको कोई समस्या आती है, तो आप अपने स्थानीय खाद्य आपूर्ति कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं या ऐप में दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

नोट - राशन कार्ड में सदस्य का नाम जोड़ने के लिए आमतौर पर कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। यदि कोई आपसे पैसे मांगता है तो इसकी शिकायत करें।


"मेरा राशन ऐप" ने राशन कार्ड से संबंधित सेवाओं को पहले से कहीं अधिक सुलभ और पारदर्शी बना दिया है। यह न केवल आपका समय और ऊर्जा बचाता है, बल्कि सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए एक आधुनिक और कुशल तरीका भी प्रदान करता है। तो, अगली बार जब आपके परिवार में कोई नया सदस्य जुड़े, तो बिना किसी हिचकिचाहट के "मेरा राशन ऐप" का उपयोग करें और सभी को उनके हक का राशन दिलाएँ। यह वाकई एक छोटा सा कदम है, लेकिन सुविधा और पारदर्शिता की दिशा में एक बहुत बड़ा प्रयास है! इसके माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को दिल से धन्यवाद !


If you find this article informative, please share the post to your friends.

 
Let's See Also:
 

जय हिन्द ! वन्दे मातरम् !!


घर बैठे राशन कार्ड में नए सदस्य को कैसे जोड़े? देखें पूरी प्रक्रिया घर बैठे राशन कार्ड में नए सदस्य को कैसे जोड़े? देखें पूरी प्रक्रिया Reviewed by Neel Kamal on August 25, 2025 Rating: 5

अपने घर के छत पर Free Solar Rooftop Yojana के तहत फ्री में सोलर पैनल लगवाएं ! आज ही आवेदन करें !!

January 20, 2022

सोलर रूफटॉप योजना (Solar Rooftop Yojana)

देश और विदेश में बढ़ती बिजली की खपत/ डिमांड और तेजी से घटते प्राकृतिक खनिज पदार्थ कोयला को देखते हुए। आने वाले समय में सौर ऊर्जा का अधिकाधिक प्रयोग होने की संभावनाएं है। भारत में उच्च सौर आतपन सौर ऊर्जा को भारत के लिए एक आदर्श ऊर्जा स्रोत बनाता है।

अपने घर के छत पर Free में Solar Panels लगवाएं
Solar Rooftop Yojana

सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने हेतु भारत सरकार द्वारा सोलर रूफटॉप योजना (Solar Rooftop Yojana) चलाई जा रही है। जिसका उद्देश्य बढ़ती बिजली महंगाई दर के मध्य नजर आम आदमी को आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है। बिजली की बढ़ती डिमांड /खपत  के साथ इसकी लागत भी बढ़  रही है। अब आप सोलर रूफटॉप योजना (Solar Rooftop Yojana) के तहत फ्री में बिजली का भी लाभ उठा सकेंगे। केंद्र सरकार सोलर पैनल लगाने में आम लोगों को मदद करने के लिए तत्पर है। 

केंद्र सरकार द्वारा सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना (Solar Rooftop Subsidy Yojana) चलाई जा रही है। साथ में सौर ऊर्जा छत योजना भारत सरकार ने देश अक्षय ऊर्जा के इस्तेमाल को प्रोत्साहित कर रही है।  सरकार सोलर उपभोगताओं को सोलर रूफटॉप इंस्टालेशन पर लगभग 40% की सब्सिडी दे रही है। 

अपने घर की छत पर सौर पैनल (Solar Panel) लगाकर आप अपने घर की बिजली की लागत को लगभग 30% से 50% तक कम कर सकते हैं। सोलर रूफटॉप  से 25 वर्षो तक बिजली मिलेगी और 5 से 6 साल में  खर्च का भुगतान किया जाएगा। इसके बाद आप अगले 19  से 20 वर्षो तक सौर पैनल (Solar Panel) से फ्री बिजली का लाभ मिलता रहेगा।

आप सोलर रूफटॉप योजना (Solar Rooftop Yojana) के लिए ऑनलाइन आवेदन इस तरह कर सकते हैं

  • सबसे पहले official website https://solarrooftop.gov.in पर जाना होगा।

  • फिर Home Page पर Apply For Solar Roofing पर click करें।

  • Next Page पर अपना State सेलेक्ट करे , फिर आपको अपने फ़ोन /कंप्यूटर की स्क्रीन पर सौर पैनल (Solar Panel) रूफ एप्लीकेशन दिखाई देगी। अब सभी जरुरी विवरण यहाँ भरना होगा और पुनः Submit पर click करें।

👉आप सोलर रूफटॉप योजना (Solar Rooftop Scheme) के लिए किसी भी बिजली वितरण कंपनी के नजदीकी कार्यालय में संपर्क  सकते हैं। और अधिक जानकारी लिए आप https://mnre.gov.in/ पर जा सकते हैं।

👉For any information regarding Solar Rooftop Yojana Call on Toll Free Number - 1800-180-3333 or Visit the official website for details - https://solarrooftop.gov.in

 

भारत में सौर ऊर्जा - Solar Energy in India

भारत सौर ऊर्जा हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन भारत सरकार के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा किया जाता है। वर्तमान समय में सौर ऊर्जा खर्चीली है और इस पर भारी निवेश की जरूरत पड़ती है। सौर ऊर्जा का स्‍वरूप अस्थिर है जिससे इसे ग्रिड में समायोजित करना मुश्किल होता है। लोगों की जागरुकता का अभाव, उच्‍च उत्‍पादन लागत तथा वर्तमान ऊर्जा को छोड़ने की सीमाएं एवं पारेषण (Limits and Transmission) नेटवर्क को देशभर में सौर ऊर्जा क्षमता के भरपूर दोहन की दि‍शा में मुख्‍य बाधा के रूप में माना गया है। 

जानिए भविष्य में सौर ऊर्जा का अधिकाधिक प्रयोग क्यों होगा
Solar Energy - Reduce Electricity Bill

हैंडबुक ऑन सोलर रेडिएशन ओवर इंडिया के अनुसार, भारत के अधिकांश भाग में एक वर्ष में 250-300 धूप निकलने वाले दिनों सहित प्रतिदिन प्रति वर्गमीटर 4-7 किलोवाट घंटे का सौर विकिरण प्राप्त होता है।  वहीं राजस्थान और गुजरात में प्राप्त सौर विकिरण उड़ीसा में प्राप्त विकिरण की अपेक्षा ज्यादा है। देश में 30-50 मेगावाट/ प्रतिवर्ग किलोमीटर छायारहित खुला क्षेत्र होने के बावजूद उपलब्‍ध क्षमता की तुलना में देश में सौर ऊर्जा का दोहन काफी कम है (जो 31-5-2014 की स्थिति के अनुसार 2647 मेगावाट है)। 

2014 में नरेंद्र मोदी ने सौर ऊर्जा की क्षमता बढ़ाने के लिए काफी प्रयास किए जिसके फलस्वरूप 2016 मकर संक्रांति/पोंगल तक भारत में सौर ऊर्जा की स्‍थापित क्षमता 5,000 मेगावाट का जादुई आंकड़ा पार कर गई।

2015 में हुए पेरिस जलवायु सम्मेलन में नरेंद्र मोदी ने भारत के नेतृत्व में 100 से भी अधिक "सूर्यपुत्र" देशों के संगठन इंटरनेशनल एजेंसी फॉर सोलर टेक्नोलॉजीज़ एंड एप्लीकेशन्स की भी घोषणा किया।

वर्तमान स्थिति

*14 जनवरी, 2016 तक की स्थिति के अनुसार ग्रिड से जुड़ी सौर ऊर्जा परियोजनाओं को चालू किये जाने की ताजा स्थिति का राज्‍यवार ब्‍यौरा नीचे निम्‍नलिखित है:

States/Union Territory          Schemes 

1. Andhra Pradesh         -         357.34

2. Arunachal Pradesh    -          0.265

3. Chhatisgarh                -         73.18

4. Gujarat                       -         1024.15

5. Haryana                     -         12.8

6.Jharkhand                    -         16

7.Karnataka                    -         104.22

8.Keral                            -         12.025

9.Madhya Pradesh          -         678.58

10.Maharashtra               -         378.7

11.Ordisa                         -         66.92

12.Punjab                        -         200.32

13.Rajasthan                    -         1264.35

14.Tamilnadu                   -         418.945

15.Telangana                    -         342.39

16.Tripura                         -         5

17.Uttar-Pradesh               -        140

18.Utarakhand                  -        5

19.West Bangal                 -       7.21

20.Andaman and Nicobar -       5.1

21.Delhi                            -       6.712

22.Lakshadweep               -       0.75

23.Puduchery                    -       0.025

24.Chandigarh                   -       5.041

25.Daman and Diu            -        4

26.Other                            -        0.79

                                    Total= 5129.813

भारतीय सौर मिशन (Indian Solar Mission)

जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय सौर मिशन योजना की शुरुआत 2009 में जलवायु परिवर्तन पर राष्‍ट्रीय कार्य योजना के एक हिस्‍से के रूप में की गई। इस मिशन का लक्ष्य 2022 तक 20 हजार मेगावाट क्षमता वाली ग्रिड से जोड़ी जा सकने वाली सौर बिजली की स्‍थापना और 2 हजार मेगावाट के समतुल्‍य गैर-ग्रिड सौर संचालन के लिए नीतिगत कार्य योजना का विकास करना है। इसमें सौर तापीय तथा प्रकाशवोल्टीय दोनों तकनीकों के प्रयोग का अनुमोदन किया गया।

इस मिशन का उद्देश्‍य/लक्ष्‍य (Objective/Goal of This Mission):

(1) 2022 तक 20 हजार मेगावाटा क्षमता वाली-ग्रिड से जुड़ी सौर बिजली पैदा करना मिशन लक्ष्‍य,

(2) 2022 तक दो करोड़ सौर लाइट सहित 2 हजार मेगावाट क्षमता वाली गैर-ग्रिड सौर संचालन की स्‍थापना

(3) 2 करोड़ वर्गमीटर की सौर तापीय संग्राहक क्षेत्र की स्‍थापना

(4) देश में सौर उत्‍पादन की क्षमता बढ़ाने वाली का अनुकूल परिस्थितियों का निर्माण और

(5) 2022 तक ग्रिड समानता का लक्ष्‍य हासिल करने के लिए अनुसंधान और विकास के समर्थन और क्षमता विकास क्रियाओं का बढ़ावा शामिल है।

दूरवर्ती ग्राम विद्युतीकरण कार्यक्रम (Remote Rural Electrification Program)

इस कार्यक्रम के तहत उन गांवों एवं कस्बों में नवीकरणीय उर्जा के जरिए प्रकाशबिजली की व्यवस्था करनी है इस कार्यक्रम के तहत गांवों और कस्बों को 90 प्रतिशत केन्द्रीय वित्तीय सहायता दी जाती है। हालाँकि, इस कार्यक्रम में सौर ऊर्जा (Solar Energy) सहित अन्य नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable Energy) जैसे लघु जलविद्युत योजना, पवनचक्कीं, बायोमास आदि भी शामिल हैं। दूरवर्ती ग्राम विद्युतीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत 2011-12 से 2013-14 के दौरान विभिन्‍न राज्यों 819 गाँवों में सौर ऊर्जा के लिए स्वीकृति दी गई।

प्रमुख परियोजनाएँ (Major Projects)

राजस्थान में जयपुर के पास सांभर में हिंदुस्तान सॉल्ट्स लिमिटेड की खाली पड़ी जमीन पर 4,000 मेगावाट क्षमता की एक परियोजना 2014 से लगाई जाएगी। इसे सरकारी क्षेत्र की छह प्रमुख कंपनियां- भेल, पावरग्रिड, सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन, सतलुज जल विद्युत निगम, हिंदुस्तान साल्ट्स और राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स मिलकर लगाएंगी। इसके लिए समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस प्रोजेक्ट के बाद ऐसी अन्य सोलर पावर परियोजनाएँ लगाने का काम भी जल्द शुरू होगा। परियोजना के पहले चरण में एक हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा, जो वर्ष 2017 तक शुरू हो जाएगा। शेष 3,000 मेगावाट क्षमता का विस्तार दूसरे चरण में किया जाएगा। इसमें अतिरिक्त तीन वर्ष का समय लगेगा।

बढ़ावा देने के लिए उठाए गए कदम (Steps Taken to Promote)

जवाहरलाल नेहरू राष्‍ट्रीय सौर ऊर्जा मि‍शन की ऑफ ग्रिड तथा विकेंद्रीकृत सौर ऊर्जा के अंतर्गत, मंत्रालय 27 रुपये प्रति डब्‍ल्‍यूपी से 135 रुपये प्रति डब्‍ल्‍यूपी के बीच सौर ऊर्जा पीवी प्रणाली तथा विद्युत संयंत्रों की स्‍थापना के लिए 30 प्रति‍शत पूंजीगत सब्सिडी प्रदान करता है। विशेष श्रेणी के राज्‍यों अर्थात् पूर्वोत्‍तर राज्‍यों, सिक्किम, जम्‍मू और कश्‍मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड, लक्षदीप और अंडमान निकोबार द्वीप के लिए मंत्रालय सरकारी संगठनों (वाणिज्‍य संगठनों और कारपोरेशनों के लिए नहीं) हेतु 81 रुपये प्रति डब्‍ल्‍यूपी से 405 रुपये प्रति डब्‍ल्‍यूपी के बीच 90 प्रतशित पूंजीगत सब्सिडी प्रदान करता है। नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, सौर जल तापक प्रणाली, सौर लालटेन, घरों और सड़कों की लाइटें तथा पीवी पॉवर प्‍लांटो जैसे सौर फोटो वोल्‍टेइक प्रणालियों के लिए 30 प्रतिशत तक की केन्‍द्रीय वित्‍तीय सहायता (CFA) उपलब्‍ध करवा रहा है। यह सीएफए पूरे देश के लिए एक समान है, लेकिन विशेष श्रेणी के राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेश द्वीपों और अंतर्राष्‍ट्रीय सीमा से लगे जिलों में सौर जल तापक प्रणाली के लिए सीएफए 60 प्रतिशत तक और कुछ श्रेणियों की सरकारी संस्‍थानों के लिए सौर फोटो वोल्‍टेइक प्रणालियों के लिए यह 90 प्रतिशत तक है।

*Source : Wikipedia

राष्‍ट्रीय सौर ऊर्जा संस्‍थान (National Solar Energy Organisation)

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने सौर विद्युत प्रौद्योगिकियों में अनुसंधान, विकास और परीक्षण करने के लिए राष्‍ट्रीय सौर ऊर्जा संस्‍थान (नाइस) की स्‍थापना की है।

  • बिट्टा सौर ऊर्जा संयंत्र (Bitta Solar Power Plant) 40 मेगावाट क्षमता का सौर ऊर्जा संयन्त्र है जो गुजरात के बिट्टा गाँव में स्थित है। इसकी स्थापना 2012 के आरम्भ में हुई थी।
  • कामुती सौर ऊर्जा परियोजना तमिलनाडु के कामुती में कार्यरत विश्व की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना है। इसका निर्माण अडाणी पॉवर ने किया है।
See Also:

 

Thank you!
Neel Kamal
अपने घर के छत पर Free Solar Rooftop Yojana के तहत फ्री में सोलर पैनल लगवाएं ! आज ही आवेदन करें !!  अपने घर के छत पर Free Solar Rooftop Yojana के तहत फ्री में सोलर पैनल लगवाएं ! आज ही आवेदन करें !! Reviewed by Neel Kamal on January 20, 2022 Rating: 5

ऐसे करें घर बैठे अपने वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक

January 05, 2022

हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा एक चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक 2021 पारित की गई है इस कानून के तहत अब  सभी भारतीयों को जिनके पास वोटर आईडी कार्ड है उन्हें अपने आधार कार्ड से डिजिटली लिंक करना होगा। 

यदि आप अपने वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करना चाहते हैं, तो हम आपको कुछ आसान सा स्टेप्स/तरीके  बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने वोटर आईडी  को आधार से लिंक कर सकते हैं। 

आइए हम आपको यहां तीन तरीके(Methods) बताएंगे जिनके जरिए आप घर बैठे अपने आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से लिंक कर पाएंगे। 

Method-1

  1. सबसे पहले NVSP के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।  यहां अपने Mobile No. या E-Mail ID के  द्वारा लॉगिन करना होगा। 
    घर बैठे अपने वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक
    NVSP
  2. यदि आप NVSP पर नए  है  और अभी तक यहाँ आपका अकाउंट नहीं है, तो सबसे पहले NVSP अपने  आप को रजिस्टर करें फिर लॉगिन करने के बाद Search on Electoral Roll पर क्लिक करें।  अब नीचे दिए गए ऑनलाइन प्रोफोर्मा में पर्सनल डिटेल्स केअलावा राज्य का नाम भी एंटर करें। इसी तरह आप अपने वोटर आईडी नंबर का भी प्रयोग कर सकते हैं। फिर Capcha कोड एंटर करके सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
    Search On Electoral Roll
    Search On Electoral Roll

  3. इसके बाद 'All Details' ऑप्शन पर टैप करें यहाँ आपकी स्क्रीन पर नया पेज ऑप्शन होगा और इसमें आप  'Feed Aadhar No' ऑप्शन पर क्लिक करें अब नई स्क्रीन ओपन होगी। यहां अपनी पर्सनल जानकारी एंटर करके सबमिट पर टैप करना है। इस तरह वोटर आईडी कार्ड आपके आधार से लिंक हो जाएगा।

 Method-2

SMS द्वारा भी आधार से वोटर आईडी कार्ड लिंक करें

SMS सेंड कर आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर के जरिए भी अपने वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं। ये है इसका तरीका :

ECILINK<स्पेस > VOTER ID Number<स्पेस>Aadhar Card Number 166 या 51969 पर सेंड करें।


Method-3

फोन कॉल द्वारा भी आधार से वोटर आईडी कार्ड लिंक करें 

भारत सरकार द्वारा जारी किया हुआ डेडिकेटेड नंबर 1950 पर आप वर्किंग डेज/आवर में (मॉर्निंग 10:00 am से इवनिंग 5:00 pm) बजे के बिच में कॉल कर के भी आप अपने आधार से वोटर आईडी कार्ड लिंक करवा सकते हैं। 

 

If you find this article informative, please share the post to your friends.

See Also:


Thanks a lot for reading!
Neel Kamal

ऐसे करें घर बैठे अपने वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक ऐसे करें घर बैठे अपने वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक Reviewed by Neel Kamal on January 05, 2022 Rating: 5

जानिए डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करना

December 26, 2021

अब खुद घर बैठे करें डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड

दोस्तों, आज हमलोग जानेंगे Digital Voter ID Card यानि डिजिटल मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड करना। वर्तमान समय में आधार कार्ड की तरह ही वोटर आईडी कार्ड भी डिजिटल हो गया है जिसे हम कुछ आसान सा स्टेप्स फॉलो कर बहुत ही सरल तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं। 

जानिए डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करना
डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करें

जैसा कि हम सब जानते है की वोटर आईडी कार्ड भारत के नागरिक होने का एक प्रमाण-पत्र है। जो कि हम भारतीयों को सरकार चुनने के लिए वोट देने का अधिकार प्रदान करती है।  भारत में रहने वाले 18 वर्ष या उससे बड़े लोगों का वोटर आईडी कार्ड बनाया जाता है ये कार्ड न सिर्फ वोट (मत) देने का अधिकार देता है, बल्कि ये आपका मौलिक पहचान पत्र भी होता है। जिसका इस्तेमाल बैंक में आकउंट खुलवाने से लेकर  घर या जमींन के लिए भी होता है। ये अति महत्वपूर्ण दस्तावेज होती है जो की भारत के चुनाव आयोग द्वारा निर्गत की जाती है अत: इसकी हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी को अपने पास डाउनलोड कर रखना चाहिए ताकि जरुरत पड़ने पर इसे इस्तेमाल में लाया जा सके। कई बार वोटर आईडी कार्ड खो जाती है अब चिंता करने की जरुरत नहीं है आप इसे पुनः डाउनलोड कर सकते हैं। 

तो आइए आज हमलोग डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करना सीखते हैं स्टेप बाई स्टेप :

स्टेप -1 

अपना डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड  करने के लिए हमें सबसे पहले चुनाव आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट https://voterportal.eci.gov.in/  or https://www.nvsp.in को ओपन करना होगा। ओपन करने के बाद आप वोटर सर्विस पोर्टल पर लॉगिन करें। 

ऑफिसियल वोटर सर्विस पोर्टल
ऑफिसियल वेबसाइट https://voterportal.eci.gov.in/

 स्टेप -2 

वोटर सर्विस पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए आपको अपनी मेल आईडी और मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी। तभी आपका आकउंट बन पाएगा।  अब आप से जो भी जरुरी जानकारी मांगी जाए आप उसे भर दीजिए। 

 स्टेप -3

लॉगिन करने के बाद e-EPIC (Electoral Search)  or https://www.nvsp.in/EEPIC का आपको ऑप्शन दिखाई देगा। जिस पर क्लिक करने के बाद आपको अपने वोटर आईडी का नंबर एंट्री कर सर्च करना होगा अगर सर्च में वोटर आईडी प्राप्त हो जाता है तो उसे डाउनलोड कर लें। 

Search Your Name in Electoral Roll using Voter ID Number
EPIC Search for Voter ID Card

अन्यथा Advance Search ऑप्शन पर क्लिक कर है अपना पर्सनल इनफार्मेशन भर कर सर्च करना होगा, वोटर आईडी का डिटेल्स प्राप्त होने पर ही आप डिजिटल वोटर आईडी कार्ड का PDF डाउनलोड कर पायेंगे। जिसका सॉफ्ट कॉपी आप डाउनलोड कर अपने मोबाइल या फिर लैपटॉप/कम्प्यूटर इत्यादि में रख सकते हैं और इसका हार्ड कॉपी भी अपने पास प्रिंट करा कर रख सकते हैं।
Advance Search for Voter ID
Advance Search for Voter ID Card

नोट:- एक जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार द्वारा एक चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक  2021 पारित की गई है इस कानून के तहत अब  सभी भारतीयों को जिनके पास वोटर आईडी कार्ड है उन्हें अपने आधार कार्ड से डिजिटली लिंक करना होगा।

 

If you find this article informative, please share the post to your friends.

See Also:

 

Thanks a lot for reading!
Neel Kamal
जानिए डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करना जानिए डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करना Reviewed by Neel Kamal on December 26, 2021 Rating: 5

बड़े राजनेता बिना पढ़े कैसे देते हैं लंबा भाषण, जाने इसके पीछे का तकनीक

December 22, 2021

नामीग्रामी राजनेता अपने भाषण को टेली-प्रॉम्प्टर नामक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की मदद से पढ़ते हैं 

आज के इस डिजिटल वर्ल्ड में इंसान ने कई चीजे अपनी आवश्यकता अनुसार विकसीत कर ली है उनमें  इलेक्ट्रॉनिक टेली-प्रॉम्प्टर (Teleprompter) एक खास किस्म का डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो की कल्पना से परे है।  इस  तकनीक की मदद से जो बाइडन से लेकर नरेन्द्र मोदी तक लाखों की भीड़ के सामने बिना पढ़े लंबा भाषण देने के लिए करते हैं।परन्तु आपको लगता होगा कि बिना हाथ में कागज़ लिए प्रधानमंत्री और अन्य नेता-मंत्री घंटो कैसे भाषण दे लेते हैं। जबकि राजनेताओं को भाषण देते वक्त जनता की बड़ी समूह की ओर देखते हुए भाषण के साथ भी भाव व्यक्त करना होता है। ताकि लगे की वह जनता के साथ बड़े सहज तरीके से अपनी बात रख रहें है। 

The World famous leader uses teleprompter to speak in front of large audience
Teleprompter Used By Leaders

इसीप्रकार हमारे TV चैनल के एंकर भी टेली-प्रॉम्प्टर नामक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल अपने प्रोग्राम में न्यूज़ पढ़ने लिए करते हैं। और आप सोचते होंगे कि वे बिना मुद्दों से इधर-उधर भटके इतनी शानदार और टू द पॉइंट बातें लगातार धाराप्रवाह कैसे बोल लेते हैं।

दोस्तों, टेली-प्रॉम्प्टर नामक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हमारे मार्केट में उपलब्ध है परन्तु यह आम तौर पर उतना आम भी नहीं कि हर कोई इसके बारे में जान सके और इसका का प्रयोग कर सकें। 

 

टेली-प्रॉम्प्टर नामक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस

जो बाइडेन से लेकर मोदी तक अपने भाषण के लिए टेली-प्रॉम्प्टर नामक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं। इस डिवाइस में टेक्स्ट की सुविधा होती है , लेकिन यह पारदर्शी शीशे का होता है, इसलिए  रहने पर भी दर्शकों को दिखाई नहीं देता है। इस डिवाइस में ठीक मोबाइल की तरह टेक्स्ट को आगे-पीछे करने या फॉण्ट बढ़ाने की सुविधा होती है। जो व्यक्ति डिवाइस के क़रीब होगा केवल  दिखाई देता है, दूर वाले को इसका पता  चलता है। 

यह आमतौर पर सामान्य शीशे या ग्लास की तरह होता है, यही कारन है की दूर बैठे लोगों को यह डिवाइस पता नहीं चल है और उसे लगता है कि भाषण देने वाला स्वयं बोल रहा हो। 

टेली-प्रॉम्प्टर का इस्तेमाल भाषण देने वाले वयक्ति के नजदीक ही होता है, यही कारण है कि इस  वह जैसे चाहे, नियंत्रित कर सकता है। 

What is teleprompter
Teleprompter In-front of audience

जाने, टेली-प्रॉम्प्टर की कीमत बाज़ार में कितना है 

टेली-प्रॉम्प्टर कि कीमत ब्रांड और इसके बनावट के हिसाब से कम  या अधिक होती है।  लेकिन, साधारणतः यह बाजार में 50 हजार से लेकर 3 लाख रुपये तक की आती है। इसकी क्वालिटी इसकी ब्रांड पर निर्भर करती है। 

आजकल, आमतौर पर इसका प्रयोग राजनेता, टी वी एंकर तथा थियेटर कलाकार के साथ फिल्म इंडस्ट्री में अपने स्पीच और डायलाग तैयार करने में बड़े पैमाने पे करते हैं। इसके अलावा नामीग्रामी कॉलेज और सेमिनार में लेक्चर देने के लिए भी इसका प्रयोग किया जाता है। क्योंकि  इसमें असीमित स्पीच/लेक्चर लिखकर सुरक्षित रखने की सुविधा होती है।

बदलते समय के साथ दुनियाभर में टेली-प्रॉम्प्टर का डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है। आधुनिकता को प्रदर्शित करने में टेली-प्रॉम्प्टर डिवाइस का प्रयोग बहुत ही सराहनीये कदम है। 

 

See Also:


 

Thanks a lot for reading!
Neel Kamal
बड़े राजनेता बिना पढ़े कैसे देते हैं लंबा भाषण, जाने इसके पीछे का तकनीक बड़े राजनेता बिना पढ़े कैसे देते हैं लंबा भाषण, जाने इसके पीछे का तकनीक Reviewed by Neel Kamal on December 22, 2021 Rating: 5

अब मुफ़्त में अपने मोबाइल से आयुष्मान भारत कार्ड बनाये

December 21, 2021

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY)

*आयुष्मान भारत के तहत दूसरा घटक प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना है जिसे लोग PM-JAY के नाम जानते हैं। यह योजना 23 सितंबर, 2018 को भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रांची (झारखंड) में शुरू की गई।

अब मुफ़्त में अपने मोबाइल से आयुष्मान भारत कार्ड बनाये
Ayushman Bharat Golden Card

आयुष्मान भारत (पीएम-जय) दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य आश्वासन योजना है, जिसका उद्देश्य प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ़्त इलाज माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 10.74 करोड़ से भी अधिक गरीब और वंचित परिवारों (या लगभग 50 करोड़ लाभार्थियों को) मुहैया कराना जो भारतीय आबादी का 40% हिस्सा हैं। यह संख्या और शामिल किए गए परिवार ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना 2011 (Socio Economic and Caste Census (SECC-2011) के अभाव और व्यावसायिक मापदण्डों पर आधारित हैं। 

PM-JAY को पहले राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (NHPS) के नाम से जाना जाता था। पूर्ववर्ती राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना (RSBY), जिसका प्रमोचन 2008 में हुआ था, का विलय PM-JAY में किया गया। इसलिए पीएम-जय के तहत, उन परिवारों को भी शामिल किया गया है जो RSBY में उल्लिखित थे, लेकिन SECC 2011 के डेटाबेस में मौजूद नहीं हैं। PM-JAY पूरी तरह से एक सरकार द्वारा वित्त-पोषित योजना है जिसकी कार्यान्वयन की लागत केंद्र और राज्य सरकारों के बीच बाटी गई है।

PM-JAY की मुख्य विशेषताएं

PM-JAY पूरी तरह से सरकार द्वारा वित्त-पोषित दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा/आश्वासन योजना है। यह योजना भारत में सार्वजनिक व निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य उपचार के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक की धन राशि लाभार्थियों को मुहया कराती है।

  • 10.74 करोड़ से भी अधिक गरीब व वंचित परिवार (या लगभग 50 करोड़ लाभार्थी) इस योजना के तहत लाभ प्राप्त कर सकतें हैं।
  • PM-JAY सेवा संस्थान अर्थात “अस्पतालों” में लाभार्थी को स्वास्थ्य सेवाएँ निशुल्क प्रदान करती है।
  • PM-JAY चिकित्सा उपचार से उत्पन अत्यधिक ख़र्चे को कम करने में मदद करती है, जो प्रत्येक वर्ष लगभग 6 करोड़ भारतीयों को गरीबी की रेखा से नीचे पहुचा देता है।
  • इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने से 3 दिन पहले और 15 दिन बाद तक का क्लिनिकल  उपचार, स्वास्थ्य इलाज व दवाइयाँ मुफ्त उपलब्ध होतीं हैं।
  • इस योजना के तहत परिवार के आकार, आयु या लिंग पर कोई सीमा नहीं है।
  • इस योजना के तहत पहले से मौजूद विभिन्न चिकित्सीय परिस्थितियों और गम्भीर बीमारियों को पहले दिन से ही शामिल किया जाता है।
  • PM-JAYएक पोर्टेबल योजना हैं यानी की लाभार्थी इसका लाभ पूरे देश में किसी भी सार्वजनिक या निजी सूचीबद्ध अस्पताल में उठा सकतें हैं।
  • इस योजना में लगभग 1,393 प्रक्रियाएं और पैकिज शामिल हैं जैसे की दवाइयाँ, आपूर्ति, नैदानिक सेवाएँ, चिकित्सकों की फीस, कमरे का शुल्क, OT और ICU शुल्क इत्यादि जो मुफ़्त उपलब्ध हैं।
  • स्वास्थ्य सेवाओं के लिए निजी अस्पतालों की प्रतिपूर्ति सार्वजनिक अस्पतालों के बराबर की जाती है।

PM-JAY के तहत लाभ

इस योजना के तहत समस्त लाभार्थियों को सूचीबद्ध माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5,00,000 रुपये मुहैया कराती है। इस योजना के तहत निम्नलिखित उपचार मुफ़्त उपलब्ध हैं।

  • चिकित्सिक जांच, उपचार और परामर्श
  • अस्पताल में भर्ती से पूर्व ख़र्चा
  • दवाइयाँ और चिकित्सा उपभोग्य
  • गैर-गहन और गहन स्वास्थ्य सेवाएँ
  • क्लीनिकल और प्रयोगशाला जांच (Clinical and Laboratory Test)
  • चिकित्सा आरोपण सेवाएं (जहां आवश्यक हो)
  • अस्पताल में रहने का ख़र्चा
  • अस्पताल में खाने का ख़र्चा
  • उपचार के दौरान उत्पन्न होने वाली कठिनाइयाँ

अस्पताल में भर्ती होने के बाद 15 दिनों तक की देखभाल

इस योजना में 5,00,000 रुपये का लाभ पूरे परिवार को मिलता है, यानि कि इसका उपयोग परिवार के एक या सभी सदस्यों द्वारा किया जा सकता है। RSBY योजना के तहत पाँच सदस्यों की पारिवारिक सीमा थी। उन योजनाओं से सीख लेते हुए, PM-JAY की संरचना इस प्रकार की गई है कि परिवार के आकार या सदस्यों की उम्र पर कोई सीमा नहीं रखी गई है। इसके एलवा, पहले से मौजूद विभिन बीमारियों को इस योजना में पहले दिन से ही शामिल किया जाता है। इसका मतलब यह है कि PM-JAY में नामांकित होने से पहले किसी भी क़िस्म की बीमारी या स्वास्थ्य अस्थिथि से पीड़ित व्यक्ति उन सभी चिकित्सीय परिस्थितियों के लिए, और साथ ही PM-JAY योजना के तहत सारे उपचार, प्राप्त करने के लिए पहले दिन से ही लाभार्थी है।

*स्रोत : ऑफिसियल वेबसाइट

 

अब मुफ़्त में अपने मोबाइल से आयुष्मान भारत कार्ड कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जा कर आप बनवा सकते हैं। 

आयुष्मान कार्ड रजिस्ट्रेशन : नई PM-JAY Card यानि की आयुष्मान कार्ड केवल कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) से ही बनवाया जा सकता है। अगर आप जानना चाहते है की आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आप योग्य हैं  या नहीं आपका नाम  है या नहीं तो आप ऑफिसियल साइट पर बेनिफिशियरी आइडेंटिफिकेशन ऑप्शन का चयन कर या फिर https://bis.pmjay.gov.in/BIS/mobileverify लिंक पर क्लिक कर मोबाइल नंबर दर्ज कर और कैप्चा कोड एंटर कर ओ टी पी  को वेरीफाई  करें।

Beneficiary Verification System
Beneficiary Identification System
इसके बाद आयुष्मान कार्ड  के ऑफिसियल वेबसाइट पर beneficiary पर क्लिक करने के बाद  PM-JAY योजना को सेल्क्ट करे उसके बाद स्टेट (राज्य ) को सेलेक्ट करे फिर आप निम्नलिखित विवरणो में से किसी एक का चयन करें - (जैसे मोबाइल नंबर,  राशन कार्ड नंबर, एचएचआईडी नंबर, एसइसीसी नंबर ,  भवन अन्य निर्माण श्रमिक ) उसके बाद अपना डॉक्यूमेंट आईडी नंबर दर्ज करने के बाद आप अपना नाम पता कर सकते हैं। 
 
or
 
नोट : आयुष्मान भारत योजन की सूची में नाम पता करने के लिए आप और किसी भी प्रकार की तत्कालीन सहायता के हेल्पलाइन नंबर 14555 पर संपर्क कर सकतें हैं।
 

लाभार्थी 

आयुष्मान भारत योजन की सूची में नाम पता करने के बाद लाभार्थी अपना आयुष्मान कार्ड, कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) संचालक द्वारा बनवा सकते हैं। 

 
Download ayushman bharat golden card
Download your Ayushman Bharat Card

 इसके अलावा, आप यहाँ डाउनलोड आयुष्मान कार्ड ऑप्शन पर क्लिक कर  PM-JAY योजना को सेल्क्ट करे उसके बाद स्टेट (राज्य ) को सेलेक्ट करे फिर आधार नंबर एंटर करने के एक OTP  आपके आधार नंबर  से लिंक रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आयेगा उसको वेरीफाई करने के बाद आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

If you find this article informative, please share the post to your friends.




Thanks a lot for reading!

Neel Kamal

अब मुफ़्त में अपने मोबाइल से आयुष्मान भारत कार्ड बनाये अब मुफ़्त में अपने मोबाइल से आयुष्मान भारत कार्ड बनाये Reviewed by Neel Kamal on December 21, 2021 Rating: 5

जानिए ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करने की सबसे आसान प्रक्रिया

December 20, 2021

आज के दैनिक जीवन में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। बिना आधार कार्ड अब कोई भी काम नहीं हो पाता है। परन्तु हर जगह इसकी हार्ड कॉपी कैरी करना कठिन समस्या है।  हमलोग आज जानेगे की अपने आधार कार्ड की सॉफ्ट कॉपी को अपने मोबाइल/स्मार्टफोन में डाउनलोड कर कैसे रखें, ताकि जरुरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकें। वर्तमान समय में स्मार्टफोन के बिना कोई घर से बहार नहीं निकलता है। इन  सब बातों को ध्यान में रखते हुए Unique Identification Authority Of India (UIDAI) ने एक आधार लिंक जारी किया है, जिसके जरिये यूज़र्स ऑफिसियल आधार वेबसाइट eaadhaar.uidai.gov.in से अपना 12 डिजिट के यूनिक आईडी डाउनलोड सकते हैं। 

इसकी जानकारी UIDAI ने ट्यूट (Twitt) कर "यूज़र्स रेगुलर आधार" डाउनलोड का चयन कर सकते हैं। इसमें पूरा आधार नंबर दिखता है। जिसमे सिर्फ अंतिम चार नंबर दिखता है।  इसके जरिये आप आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। 

जानिए ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करने की सबसे आसान प्रक्रिया
eAadhar Card

जाने कुछ आसान सा ऑनलाइन स्टेप्स कर आधार कार्ड डाउनलोड करना 

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट 'eaadhaar.uidai.gov.in' खोलें 
  2. इसके बाद यहाँ 'Download electronic copy of your Aadhaar' ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  3. अब आप यहाँ रेफरेंस के तौर पर 'आधार नंबर' को सेलेक्ट कर यूनिक आइडी दर्ज करें।
  4. यहाँ अगर आप मास्क आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो 'I want a masked Aadhaar' ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  5. उसके बाद 'send OTP' ऑप्शन पर क्लिक करें। यहाँ OTP आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर दिखेंगा 
  6. उसके बाद OTP बॉक्स में OTP दर्ज करे और 'submit' बटन पर टैप करें। 
  7. यहाँ  OTP का authentication सुफल होने पर 'Download Aadhaar' ऑप्शन पर क्लिक करें।  इस प्रकार अब यहाँ आपका आधार कार्ड PDF Format में डाउनलोड हो जायेगा, जिसको आप अपने मोबाइल में कैरी कर सकते हैं। 

 

नोट : आधार कार्ड से जुड़ी किसी भी परेशानी के लिए UIDAI के Helpline No. 1947 पर कॉल करें।

 

How to Make Your New Aadhaar Card - अपना नया आधार कार्ड कैसे बनाये

*Aadhaar Seva Kendra

Each Aadhaar Seva Kendra has an Operations Manager and a Centre Manager. In case, any resident has any grievance, they can contact either of these. Further, residents can also reach UIDAI Help Centre at 1947 or write to help@uidai.gov.in .

Charges for Aadhaar Services at ASK

  • Aadhaar Enrolment: FREE
  • Mandatory Biometric update for kids (at age 5 and 15 years): FREE
  • Any Biometric update with or without Demographic Update*: ₹ 100
  • Only Demographic update* by residents: ₹ 50
  • Download Aadhaar & Coloured Print: ₹ 30

Note : Update of more than one field on single instance will be considered as one update

List of Aadhaar Seva Kendra

At present functional, the following UIDAI-run Aadhaar Seva Kendra in India:

1. Agra, Uttar Pradesh 

203-204, 2nd Floor, Corporate Park, Sanjay Place, Agra, Uttar Pradesh

2. Ahmedabad, Gujarat

Block-D, 50-52, Sumel, 11, Nr Namaste Circle, Near Swaminarayan Temple, Police Commissioner Office Road, Shahibaug, Ahmedabad, Gujarat

3. Amritsar, Punjab

Plot No. XVII, near Navjot Public School, Batala Road, Amritsar, Punjab

4. Bengaluru, Karnataka

H.No. 36, Pattalamma Temple Road , Next to Pai Vista Convention Center, Near South End Circle, Bengaluru, Karnataka

5. Bengaluru, Karnataka

Grand Majestic Centre, No.12, 2nd Cross Road, SC Road, Gandhi Nagar, Bangalore, Karnataka

6. Bhopal, Madhya Pradesh

First Floor, Aashima Mall, Hoshangabad Road, Danish Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh

7. Bhopal, Madhya Pradesh

Plot No. 224, Smriti Tower, Zone - 1, Maharana Pratap Nagar, Bhopal, Madhya Pradesh

8. Chandigarh, Chandigarh

Ground Floor, SCO - 57, 58, 59 Sector - 17A, Chandigarh

9. Chennai, Tamil Nadu

Ten Square Mall, First Floor, Shop No. 228, Jawaharlal Nehru Road, Koyembedu, Chennai, Tamil Nadu

10. Daman, Daman & Diu

Dabhel Check Post, Chala to Daman Road, Village Dabhel, Daman District, Daman & Diu

11. Dehradun, Uttarakhand

Ground Floor, AD Tower, Niranjanpur, GMS Road (Near Nexa Showroom), Dehradun, Uttarakhand

12. Dehradun, Uttarakhand

Kailash Tower, 1st Floor Municipal no 22 New Road (Near Dwarka Crossing), Race Course, Dehradun, Uttarakhand

13. Delhi, Delhi

Lower Ground Floor, Akshardham Metro Station Building, Pandav Nagar, New Delhi

14. Delhi, Delhi

First Floor, Inderlok Metro Mall, Inderlok, New Delhi

15. Delhi, Delhi

B-1 & G-2, Mohan Cooperative Industrial Estate, Near Mohan Estate Metro Station, New Delhi

16. Dhanbad, Jharkhand

Univista Tower, 1st Floor, Sector - I, Saraidhela, Near Big Bazar, Dhanbad, Jharkhand

17. Guwahati, Assam

3rd Floor, Surekha Square, Lachit Nagar, Ulubari, Guwahati, Assam

18. Hisar, Haryana

1st Floor, Metropolis Mall (opp. Vidyut Sadan), Delhi Road, Hisar, Haryana

19. Hubli, Karnataka

No. 127/IB, Classic Enclave, Chitguppi Park, Behind Kotak Mahindra Bank, Club Road, Hubli, Karnataka

20. Hyderabad, Telangana

Reliance Cyber Ville, Vittal Rao Nagar, Madhapur, Hyderabad, Telangana

21. Indore, Madhya Pradesh

Ground Floor, Abhay Prashal Complex, 10 Race Course Road, Indore, Madhya Pradesh

22. Jaipur, Rajasthan

1st Floor, Orbit Mall, Ajmer Road, Civil Lines Metro Station, Jaipur, Rajasthan

23. Jodhpur, Rajasthan

Shop No. SF-15 to 18, 2nd Floor, Royal Ansal Plaza, Court Road, Jodhpur

24. Kochi, Kerala

Ground Floor, Chakos Chambers, Pipeline Junction, NH Bypass, Civil Line Road, Palarivattom, Kochi, Kerala

25. Kolkata, West Bengal

Asyst Park, 37/1, GN Block, Sector-V, Bidhanagar, Kolkata, West Bengal

26. Kota, Rajasthan

2nd Floor, Aakash Mall, Aerodrome Circle, Kota Airport Area, Kota, Rajasthan

27. Lucknow, Uttar Pradesh

Ground Floor, Ratan Square, Vidhan Sabha Marg, Lalbagh, Lucknow, UP

28. Malda, West Bengal

Ground Floor, DRDC Building (DM Office), Malda, West Bengal 732101

29. Mysuru, Karnataka

532, Ground Floor, CCK Complex, Kalidasa Rd (Opp. Muda Complex), Vijayanagar 1st Stage, Mysuru, Karnataka

30. Mysuru, Karnataka

No. 25, First Floor, Kamakshi Hospital Road, Kuvempunlgara North, Saraswathipuram, Mysuru, Karnataka

31. Nagpur, Maharashtra

Ground Floor, Bilquis Plaza, Passport Office Building, Sadiqabad, Mankapur, Nagpur, Maharshtra

32. Patna, Bihar

1st Floor, Sai Tower, New Dak Bunglow Road, Near Hotel Utsav, Patna, Bihar

33. Raipur, Chhattisgarh

T-9/10, Shyam Plaza, Pandri Bus Stand, Main Road, Pandri, Raipur, Chhattisgarh

34. Ranchi, Jharkhand

2nd Floor, Estate Plaza, Behind Mangal Tower, Near Kantatoli Chowk, Kokar Road, Ranchi, Jharkhand

35. Ranchi, Jharkhand

Galaxia Mall, 1st Floor, Near Piska Mor, Opp. Kali Mandir, Ratu Road, Ranchi, Jharkhand

36. Shimla, Himachal Pradesh

C.K. Mall, ISBT Tutikandi, Tutikandi, Shimla, Himachal Pradesh

37. Silvassa, Dadra & Nagar Haveli

Ground Floor, Shradha Complex, Near HDFC Bank, Silvasa

38. Surat, Gujarat

G7-8, Galaxy Enclave, Galaxy Circle, Green City Road, Pal Gam, Surat, Gujarat 395009

39. Vijayawada, Andhra Pradesh

39-10-7, Opp Municipal Water Tank, Labbipet, Vijayawada, Andhra Pradesh

40. Visakhapatnam, Andhra Pradesh

3rd Floor, Grand Palace, Lane 1, Dwaraka Nagar, Visakhapatnam, Andhra Pradesh

41. Warangal, Telangana

Kandakatla Gateway, KU Cross, Naimnagar, Hanamkonda, Warangal, Telangana


*Source : UIDAI Official Website

If you find this article informative, please share the post to your friends.




Thank you for reading!

Neel Kamal

जानिए ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करने की सबसे आसान प्रक्रिया जानिए ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करने की सबसे आसान प्रक्रिया Reviewed by Neel Kamal on December 20, 2021 Rating: 5

जानिए कैसे बनाएं अपना डिजिटल हेल्थ कार्ड ऑनलाइन, क्या हैं इसके फायदे

December 05, 2021

नमस्कार दोस्तों, इस आर्टिकल में हम भारत सरकार की डिजिटल हेल्थ कार्ड के बिषय में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कर रहे  हैं आशा है आप इसे पसंद करेंगे। 

डिजिटल हेल्थ कार्ड इंडिया क्या है -

डिजिटल हेल्थ कार्ड में मरीज के इलाज से लेकर डिस्चार्ज होने तक का विवरण दर्ज होता है। लंबे समय तक हेल्थ हिस्ट्री रखने के लिए आप अपने पर्सनल (व्यक्तिगत) हेल्थ रिकॉर्ड को अपनी हेल्थ आईडी से भी जोड़ सकते हैं। यह एक सिंगल, यूनिवर्सल डिजिटल आईडी नंबर है जिसका उपयोग कोई भी पंजीकृत संस्था किसी भारतीय निवासी को "प्रमाणित" करने के लिए कर सकती है। यूनिक नंबर और जीवनी संबंधी जानकारी एक कागज़ के दस्तावेज़ पर छपी होती है जिसे आधार कार्ड कहा जाता है। कोई भी व्यक्ति जो 182 दिनों तक भारत में रहा है, वह पहचान के प्रमाण के लिए आधार में नामांकन कर सकता है।

Digital Health ID Card
Free Generate Your Health ID Card

डिजिटल हेल्थ आईडी का उपयोग -

डिजिटल हेल्थ आईडी एक रैंडम्ली जेनेरेटेड 14 अंकों की संख्या है जिसका उपयोग विशेष रूप से व्यक्तियों की पहचान करने, उन्हें प्रमाणित करने और उनके हेल्थ रिकॉर्ड को कई प्रणालियों (Multiple Systems) और हितधारकों (Stakeholders) में फैलाने के लिए किया जाता है।

अपना डिजिटल हेल्थ कार्ड फ्री में ऑनलाइन एनडीएचएम (NDHM) ऐप या वेबसाइट के द्वारा पंजीकृत  कर सकते हैं ।

जाने ऐप के माध्यम से Health ID जेनेरेट करना

Step 1- सबसे पहले; NDHM हेल्थ रिकॉर्ड के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Step 2- Register Now पर क्लिक करें और अपनी पसंदीदा भाषा चुनें।

Step 3- अब, आपके पास दो विकल्प हैं: मोबाइल नंबर या आधार कार्ड के साथ रजिस्टर करें।

Step 4- फिर आप पोर्टल निर्देश के अनुसार अपना व्यक्तिगत विवरण भरें।

Step 5- और अंतिम रूप से अपना व्यक्तिगत विवरण सबमिट करने के बाद आप हेल्थ आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

साइट के माध्यम से- डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करें:-

  • सबसे पहले आपको राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन (NDHM) की आधिकारिक वेबसाइट ndhm.gov.in पर जाना होगा।
  • क्रिएट हेल्थ आईडी पर यूनिक डिजिटल हेल्थ कार्ड विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपना आधार नंबर डालना है और उसके बाद ओटीपी (OTP) डालकर वेरीफाई करना है।
  • फिर, अपना व्यक्तिगत विवरण भरें और पोर्टल के निर्देशों का पालन करें।
  • और अंतिम रूप से अपना व्यक्तिगत विवरण सबमिट करने के बाद आप डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Health ID Card India
Health ID Card

हेल्थ कार्ड के क्या फायदे

  • आप अपने अस्पताल, फार्मेसी या डायग्नोस्टिक बिलों को नो कॉस्ट ईएमआई में विभाजित करने के लिए कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।  
  • और इस कार्ड के द्वारा आप भारत के 1000+ शहरों में 5500 से अधिक पार्टनर्स (भागीदारों) से 800 से ज्यादा बीमारियों (जैसे -दंत चिकित्सा देखभाल, आंखों की देखभाल, हेयर ट्रांसप्लांटेशन, स्टेम सेल बैंकिंग, डायग्नोस्टिक देखभाल, आदि। ) का उपचार का लाभ उठा सकते हैं। 

  • यह कार्ड बिल्कुल फ्री ऑनलाइन बनाया जा सकता है। 


 

स्रोत: एनडीएचएम आधिकारिक वेबसाइट
 
हेल्थ आईडी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन टूटोरियल के लिए इस विडियो लिंक पर क्लिक करें डिजिटल हेल्थ कार्ड

जानिए कैसे बनाएं अपना डिजिटल हेल्थ कार्ड ऑनलाइन, क्या हैं इसके फायदे जानिए कैसे बनाएं अपना डिजिटल हेल्थ कार्ड ऑनलाइन, क्या हैं इसके फायदे Reviewed by Neel Kamal on December 05, 2021 Rating: 5
Powered by Blogger.