जानिए कैसे बनाएं अपना डिजिटल हेल्थ कार्ड ऑनलाइन, क्या हैं इसके फायदे

नमस्कार दोस्तों, इस आर्टिकल में हम भारत सरकार की डिजिटल हेल्थ कार्ड के बिषय में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कर रहे  हैं आशा है आप इसे पसंद करेंगे। 

डिजिटल हेल्थ कार्ड इंडिया क्या है -

डिजिटल हेल्थ कार्ड में मरीज के इलाज से लेकर डिस्चार्ज होने तक का विवरण दर्ज होता है। लंबे समय तक हेल्थ हिस्ट्री रखने के लिए आप अपने पर्सनल (व्यक्तिगत) हेल्थ रिकॉर्ड को अपनी हेल्थ आईडी से भी जोड़ सकते हैं। यह एक सिंगल, यूनिवर्सल डिजिटल आईडी नंबर है जिसका उपयोग कोई भी पंजीकृत संस्था किसी भारतीय निवासी को "प्रमाणित" करने के लिए कर सकती है। यूनिक नंबर और जीवनी संबंधी जानकारी एक कागज़ के दस्तावेज़ पर छपी होती है जिसे आधार कार्ड कहा जाता है। कोई भी व्यक्ति जो 182 दिनों तक भारत में रहा है, वह पहचान के प्रमाण के लिए आधार में नामांकन कर सकता है।

Digital Health ID Card
Free Generate Your Health ID Card

डिजिटल हेल्थ आईडी का उपयोग -

डिजिटल हेल्थ आईडी एक रैंडम्ली जेनेरेटेड 14 अंकों की संख्या है जिसका उपयोग विशेष रूप से व्यक्तियों की पहचान करने, उन्हें प्रमाणित करने और उनके हेल्थ रिकॉर्ड को कई प्रणालियों (Multiple Systems) और हितधारकों (Stakeholders) में फैलाने के लिए किया जाता है।

अपना डिजिटल हेल्थ कार्ड फ्री में ऑनलाइन एनडीएचएम (NDHM) ऐप या वेबसाइट के द्वारा पंजीकृत  कर सकते हैं ।

जाने ऐप के माध्यम से Health ID जेनेरेट करना

Step 1- सबसे पहले; NDHM हेल्थ रिकॉर्ड के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Step 2- Register Now पर क्लिक करें और अपनी पसंदीदा भाषा चुनें।

Step 3- अब, आपके पास दो विकल्प हैं: मोबाइल नंबर या आधार कार्ड के साथ रजिस्टर करें।

Step 4- फिर आप पोर्टल निर्देश के अनुसार अपना व्यक्तिगत विवरण भरें।

Step 5- और अंतिम रूप से अपना व्यक्तिगत विवरण सबमिट करने के बाद आप हेल्थ आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

साइट के माध्यम से- डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करें:-

  • सबसे पहले आपको राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन (NDHM) की आधिकारिक वेबसाइट ndhm.gov.in पर जाना होगा।
  • क्रिएट हेल्थ आईडी पर यूनिक डिजिटल हेल्थ कार्ड विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपना आधार नंबर डालना है और उसके बाद ओटीपी (OTP) डालकर वेरीफाई करना है।
  • फिर, अपना व्यक्तिगत विवरण भरें और पोर्टल के निर्देशों का पालन करें।
  • और अंतिम रूप से अपना व्यक्तिगत विवरण सबमिट करने के बाद आप डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Health ID Card India
Health ID Card

हेल्थ कार्ड के क्या फायदे

  • आप अपने अस्पताल, फार्मेसी या डायग्नोस्टिक बिलों को नो कॉस्ट ईएमआई में विभाजित करने के लिए कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।  
  • और इस कार्ड के द्वारा आप भारत के 1000+ शहरों में 5500 से अधिक पार्टनर्स (भागीदारों) से 800 से ज्यादा बीमारियों (जैसे -दंत चिकित्सा देखभाल, आंखों की देखभाल, हेयर ट्रांसप्लांटेशन, स्टेम सेल बैंकिंग, डायग्नोस्टिक देखभाल, आदि। ) का उपचार का लाभ उठा सकते हैं। 

  • यह कार्ड बिल्कुल फ्री ऑनलाइन बनाया जा सकता है। 


 

स्रोत: एनडीएचएम आधिकारिक वेबसाइट
 
हेल्थ आईडी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन टूटोरियल के लिए इस विडियो लिंक पर क्लिक करें डिजिटल हेल्थ कार्ड

 
See Also:
 

Thanks a lot for reading!
Neel Kamal
जानिए कैसे बनाएं अपना डिजिटल हेल्थ कार्ड ऑनलाइन, क्या हैं इसके फायदे जानिए कैसे बनाएं अपना डिजिटल हेल्थ कार्ड ऑनलाइन, क्या हैं इसके फायदे Reviewed by Neel Kamal on December 05, 2021 Rating: 5

No comments:

For More Details Subscribe & Comment..!

Powered by Blogger.