युवाओं के लिए सुनहरा मौका, अब पत्राचार से करें पैकेजिंग में डिप्लोमा

कौशल और अनुभव के साथ आगे बढ़ने का सुनहरा मौका 

भारत के साथ पुरे दुनिया में पैकेजिंग उद्योग एक उभरता हुआ कार्यक्षेत्र है जिसमें बेरोजगार युवाओं के संभावनाएं अपार है। पत्राचार (Correspondence) से पैकेजिंग में डिप्लोमा करने का सुनहरा अवसर इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ पैकेजिंग दे रहा है। 

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ पैकेजिंग (IIP) का मुख्य उद्देश्य अभिनव पैकेज डिजाइन और विकास के माध्यम से निर्यात बाजार को बढ़ावा देना और राष्ट्रीय स्तर पर पैकेजिंग मानकों का उन्नयन करना है। संस्थान का मुख्य कार्यालय मुंबई में स्थित है और इसकी शाखाएँ दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और हैदराबाद में स्थित हैं। भारतीय पैकेजिंग संस्थान पैकेजिंग प्रौद्योगिक प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक स्वायत्त निकाय है जो 14 मई, 1966 को सोसाईटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के तहत प्रमुख पैकेजिंग और संबद्ध उद्योगों और वाणिज्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एक सोसायटी के रूप में स्थापित किया गया था।

आइए, जानते है Indian Institute of Packaging (IIP) के द्वारा संचालित पत्राचार से पैकेजिंग में डिप्लोमा पाठ्यक्रम में मौजूद संभावनाओ के बारे में - 

विश्व भर में पैकजिंग इंडस्ट्री तेजी से बढ़ाता हुआ उद्योग है आने वाले कुछ वर्षो में भारतीय पैकेजिंग इंडस्ट्री में पर्याप्त वृद्धि की संभावनाएं  है।  अगर आप पैकेजिंग उद्योग में भविष्य  चाहते हैं, तो इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ पैकेजिंग (IIP), मुंबई के द्वारा संचालित पैकेजिंग में डिप्लोमा कोर्स आपके लिए बेहतर रोजगार का अवसर प्रदान कर सकता है।

Post Graduate Diploma in Packaging
Indian Institute of Packaging (IIP),Mumbai

पैकेजिंग में डिप्लोमा कोर्स से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें 

डिप्लोमा इन पैकेजिंग 18 महीने का कोर्स है, जो कि शैक्षणिक सत्र  2022 -23 में पत्राचार के माध्यम से चलाया जाएगा, इस कोर्स के पाठ्यक्रम में पैकेजिंग सामग्री और सिद्धांत, कठोर व चिपकने वाली पैकेजिंग सामग्री, पैकेजिंग मशीनरी और प्रिंटिंग, प्रोडक्ट पैकेजिंग शामिल है। एशियन पैकेजिंग फेडरेशन से मान्यता प्राप्त इस कोर्स की कुल शुल्क 70,000 रुपये है , सफलतापूर्वक कोर्स वाले स्टूडेंट्स को डिप्लोमा इन पैकेजिंग का सर्टिफिकेट दिया जायेगा। 

पैकेजिंग में डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए आवश्यक योग्यता 

UGC मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से साइंस, इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, कॉमर्स व आर्ट्स में ग्रेजुएट या इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा कर चुके स्टूडेंट्स यह कोर्स कर सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स के पास प्रोडक्शन, पर्चेज, मार्केटिंग क्वालिटी कंट्रोल आदि ऑपरेशनल एरिया में  कम से कम एक वर्ष का इंडस्ट्रियल वर्क एक्सपीरियंस/अनुभव होना चाहिए। 

कोर्स के लिए आवेदन ऐसे करें 

 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ पैकेजिंग (IIP) की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.iip-in.com/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा  सकता है।

आवेदन की अंतिम तिथि 

31 दिसंबर 2021  

 

If you find this article informative, please share the post to your friends.
You can see also: 
See Also:
 
 

Thanks a lot for reading!
युवाओं के लिए सुनहरा मौका, अब पत्राचार से करें पैकेजिंग में डिप्लोमा युवाओं के लिए सुनहरा मौका, अब पत्राचार से करें पैकेजिंग में डिप्लोमा Reviewed by Neel Kamal on December 03, 2021 Rating: 5

No comments:

For More Details Subscribe & Comment..!

Powered by Blogger.