सर्टिफिकेट कोर्स कर आप भी जॉब हांसिल कर सकते हैं You Can Also Get a Job By Doing Certificate Course

Online Certificates Courses

सर्टिफिकेट कोर्सेज कर आप भी जॉब हांसिल कर सकते हैं
Certificate Courses

आज का दौर तकनीक का है और अधिकांश लोगों को यह पता नहीं होता कि मैट्रिक (10th ) एवं इंटरमीडिएट (10+2) या फिर ग्रेजुएशन के बाद क्या करें, जिससे हमें एक अच्छी जॉब हांसिल हो। आपको जानकारी के लिए मैं बताना चाहूंगा कि कई तकनीकी/प्रोफेशनल या वोकेशनल कोर्सेज ओपन यूनिवर्सिटी सिस्टम और रेगुलर यूनिवर्सिटी सिस्टम या फिर डिस्टेंस एजुकेशन प्रणाली से देश की तमाम मान्यता प्राप्त सरकारी यूनिवर्सिटीज द्वारा सर्टिफिकेट कोर्सेज के तौर पर संचालित किये जाते हैं।  प्रायः इनकी अवधि कुछ सप्ताह से लेकर एक वर्ष तक की होती है। इनमें एडमिशन पाना आसान होता है, बल्कि फीस भी प्राइवेट संस्थानों की तुलना में नगण्य सी ही होती है।  इस ब्लॉग में ऐसे कुछ सर्टिफिकेट कोर्सेज के बारे में बताने का प्रयास किया गया है।

सर्टिफिकेट इन कंप्यूटर ऍप्लिकेशन:

कंप्यूटर साक्षरता के बिना आज के दौर में जॉब्स पाना लगभग नामुमकिन ही होता जा रहा है।  यह कोर्स घर बैठे कंप्यूटर के विविध इस्तेमाल के बारे में पर्याप्त जानकारी प्रदान करता है। दक्षता या  प्रवीणता हासिल करने के लिए कंप्यूटर प्रैक्टिस करते रहना ही एकमात्र विकल्प है। इस कोर्स की अवधि 6 माह है।  यह कोर्स बहुत ही कम फीस में डिपार्टमेंट ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन, पंजाब यूनिवर्सिटी, पटियाला, IGNOU, New Delhi, Directorate of Distance Education, Kurukchetra University etc.. से किया जा सकता है।

सर्टिफिकेट कोर्स इन कंप्यूटर  (C ++/JAVA ):

जैसा कि हम सब जानते है कि कंप्यूटर साक्षरता के बिना आज के दौर में जॉब्स पाना लगभग नामुमकिन ही होता जा रहा है। इन दोनों ही कोर्सेज की अवधि 6-6 माह हैं।  जो छात्र एवं छात्राएं साइंस से नहीं 10+2 किये हैं वो भी इस पाठ्क्रम में नामांकन करवा सकती हैं। Distance Education Centre, Shri Padmawati Women University, Tirupati से यह कोर्स किया जा सकता है।

सर्टिफिकेट कोर्स इन ऑटो कैड:

यह कोर्स सिविल इंजीनियरिंग में दिचस्पी रखने वाले लोगों के लिए  बहुत ही उपयोगी है 6 माह कि अवधि का यह कोर्स पेरियार इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिस्टेंस एजुकेशन, पेरियार यूनिवर्सिटी ,पेरियार द्वारा संचालित किया जाता है।

सर्टिफिकेट कोर्स इन (साइबर लॉ /डिजास्टर मैनेजमेंट / ह्यूमन राइट्स / एनवायरनमेंट अवेयरनेस ):

Directorate of Distance Education, Sasatra University, Thamjapur में ये सभी कोर्सेज संचालित किये हैं।  इनमें से प्रत्येक की अवधि 6 माह है। ध्यान रहे कि ये इंट्रोडक्ट्री कोर्सेज हैं। इनके बाद हाई लेवल के कोर्सेज करने के बाद ही इन क्षेत्रों में बढ़िया करियर बनाया जा सकता है।

सर्टिफिकेट कोर्स इन इंग्लिश फॉर कम्युनिकेशन:

जो युवा धारा-प्रवाह इंग्लिश बोलना चाहते हैं इंग्लिश की बुनियाद मजबूत करने की इच्छा रखते हैं वैसे युवाओं के लिए यह कोर्स काफी उपयोगी हो सकता हैं। इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिस्टेंस एजुकेशन, राजीव गाँधी यूनिवर्सिटी, ईटानगर, IGNOU, New Delhi द्वारा यह कोर्स संचालित किया जाता है।  इस कोर्स की अवधि 6 माह से एक वर्ष की है।

सर्टिफिकेट कोर्स इन जर्नलिज्म :

इस कोर्स में पत्रकारिता की बेसिक जानकारी और बुनियादी पहलुओं के बारे में सैद्धांतिक और व्यवहारिक जानकारी दी जाती है।  फैकल्टी ऑफ़ डिस्टेंस एजुकेशन, तिलक महाराष्ट्र विधापीठ , पुणे में यह प्रमुख कोर्स उपलब्ध है।

सर्टिफिकेट कोर्स इन सॉफ्ट स्किल्स एंड पर्सनालिटी डेवलपमेंट:

यह कोर्स सभी युवाओं के लिए अति महत्वपूर्ण है जॉब इंटरव्यू में इसका खास स्थान है सामाजिक जीवन में भी सॉफ्ट स्किल्स और पर्सनालिटी डेवलपमेंट जैसे गुणों का विशेष मह्त्व होता है। यह कोर्स बहुत ही कम फीस में डिपार्टमेंट ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन, पंजाब यूनिवर्सिटी, पटियाला से  6 माह अवधि में पूरा किया जा सकता है।

सर्टिफिकेट कोर्स इन होम नर्सिंग:

यह कोर्स युवतिओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकता है यह कोर्स एक वर्ष की अवधि का है और इसे फैकल्टी ऑफ़ डिस्टेंस एजुकेशन, तिलक महाराष्ट्र विधापीठ, पुणे  से किया जा सकता है।  नर्सिंग को करियर के रूप में अपनाने को इच्छुक युवतिओं के लिए यह प्रारंभिक ट्रेनिंग हो सकती है, लेकिन इस क्षेत्र में युवतिओं को काफी जॉब मिलने की संभावनाएं हैं।

सर्टिफिकेट कोर्स इन सेरीकल्चर /पेस्टीकल्चर:

स्वरोजगार की दृष्टि से इस कोर्स को काफी उपयोगी माना गया है।  ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग सेंटर, यूनिवर्सिटी ऑफ़ कल्याणी, नादिया में यह एक वर्षीय कोर्स उपलब्ध है।

जनरल कोर्स इन फ्लोरीकल्चर:

स्वरोजगार की दृष्टि से इस कोर्स को युवाओं के लिए काफी उपयोगी माना गया है। यह कोर्स सिर्फ तीन सप्ताह की अवधि का है। यह कोर्स सेंटर फॉर डिस्टेंस एजुकेशन, नार्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी, शिलॉन्ग में उपलब्ध है।



इसी प्रकार के कई सर्टिफिकेट कोर्सेज ऑनलाइन उपलब्ध हैं  जिसका लाभ इंटरनेट की मदद से युवा उठा सकते हैं।

-----------------------------

You can also get a job by doing online certificate courses

Certificate Courses


Today's era is of technology and most of the people do not know what to do after matriculation (10th) and intermediate (10+2) or graduation, so that we can get a good job. For your information, I would like to tell you that many technical/professional or vocational courses are conducted by open university system and regular university system or distance education system by all recognized government universities of the country as certificate courses. Usually their duration ranges from a few weeks to a year. It is easy to get admission in these, but the fees are also negligible compared to private institutions. In this blog, an attempt has been made to tell about some such certificate courses.

Certificate in Computer Application:

It is almost impossible to get jobs in today's era without computer literacy. This course provides ample information about the various uses of computer sitting at home. The only option is to keep practicing computer to gain proficiency or proficiency. The duration of this course is 6 months. This course can be done at very low fees from Department of Distance Education, Panjab University, Patiala, IGNOU, New Delhi, Directorate of Distance Education, Kurukchetra University etc..

Certificate Course in Computer (C++/JAVA):

As we all know that it is almost impossible to get jobs in today's era without computer literacy. The duration of both these courses is 6-6 months. Students and girls who have not done 10+2 with science can also enroll in this course. This course can be done from Distance Education Centre, Shri Padmawati Women University, Tirupati.

Certificate Course in Auto Cad:

This course is very useful for people interested in civil engineering. This course of 6 months duration is conducted by Periyar Institute of Distance Education, Periyar University, Periyar.

Certificate Course in (Cyber ​​Law / Disaster Management / Human Rights / Environment Awareness):

All these courses are conducted in the Directorate of Distance Education, Sasatra University, Thamjapur. The duration of each of these is 6 months. Keep in mind that these are introductory courses. After these, only after doing high level courses, a good career can be made in these fields.

Certificate Course in English for Communication:

For the youth who want to speak English fluently, who wish to strengthen the foundation of English, this course can be very useful for the youth. This course is conducted by Institute of Distance Education, Rajiv Gandhi University, Itanagar, IGNOU, New Delhi. The duration of this course is 6 months to one year.

Certificate Course in Journalism:

In this course, the basic knowledge and basic aspects of journalism are given theoretical and practical information. This major course is offered at Faculty of Distance Education, Tilak Maharashtra Vidyapeeth, Pune.

Certificate Course in Soft Skills and Personality Development:

This course is very important for all the youth, it has a special place in the job interview, in social life also qualities like soft skills and personality development have special importance. This course can be completed in 6 months duration from Department of Distance Education, Panjab University, Patiala in very low fees.

Certificate Course in Home Nursing:

This course can prove to be very important for the girls. This course is of one year duration and can be done from the Faculty of Distance Education, Tilak Maharashtra Vidyapeeth, Pune. This may be the initial training for young women who want to take up nursing as a career, but there are many job opportunities for young women in this field.

Certificate Course in Sericulture / Pasticulture:

This course is considered very useful from the point of view of self-employment. This one year course is offered at Open and Distance Learning Centre, University of Kalyani, Nadia.

General Course in Horticulture:

This course is considered very useful for the youth from the point of view of self-employment. This course is of only three weeks duration. This course is available at Center for Distance Education, North Eastern Hill University, Shillong.


There are many similar certificate courses available online, which can be availed by the youth with the help of internet.


If you find this article informative, please share the post to your friends. 
 
 
Exercise regularly. Eat a nutritious diet. Don't smoke - WHO (Covid-19).

Let's see : 

Let's see also:

 

Thanks a lot for reading.
जय हिन्द ! वन्दे मातरम् !!
सर्टिफिकेट कोर्स कर आप भी जॉब हांसिल कर सकते हैं You Can Also Get a Job By Doing Certificate Course  सर्टिफिकेट कोर्स कर आप भी जॉब हांसिल कर सकते हैं  You Can Also Get a Job By Doing Certificate Course Reviewed by Neel Kamal on August 07, 2021 Rating: 5

No comments:

For More Details Subscribe & Comment..!

Powered by Blogger.