जानिए, घर बैठे खुद कैसे कर सकते हैं बदलाव अपने आधार कार्ड में, फोटो, नाम और पता

अब खुद चुटकी में अपने आधार कार्ड में , फोटो, नाम और पता बदलें

जैसा की हम सब जानते हैं कि आज के दैनिक जीवन में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है।  बिना आधार कार्ड अब कोई भी काम नहीं हो पाता है।  लेकिन, कई बार ऐसा होता है कि हमलोग अपने आधार कार्ड में कुछ चेंज करना चाहते हैं और उसके लिए हमलोगों को आधार सेंटर पर जाना पड़ता है जिसमें काफी समय लग सकता है। लेकिन, अब हमलोगों को इसके लिए परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि आज हमलोग सीखेंगे कि हमलोग घर बैठे आधार कार्ड में बदलाव कर सकते हैं। 

जानिए, घर बैठे खुद कैसे कर सकते हैं बदलाव अपने आधार कार्ड  में, फोटो, नाम और पता
Update your Aadhar card, photo, name and address sitting at home
आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.in के अनुसार, अगर हमलोग अपने आधार में कुछ सुधार/ करेक्शन करना चाहते हैं तो हमलोगो को दो चांस मिलेंगे मगर उसके लिए हमलोगो कुछ शर्तो को मानना पड़ेगा। 

 

क्या आप जानते हैं कि कितनी बार आधार कार्ड में सुधार/करेक्शन किया जा सकता है ?

  • नाम(Name) सिर्फ दो बार सुधारा जा सकता है। 
  • जन्म तिथि (Date of Birth) केवल एक बार सुधारा जा सकता है। 
  • लिंग (Gender) में भी आप केवल एक ही बार सुधार कर सकते हैं। 

आधार कार्ड में कुछ सुधार/करेक्शन के लिए कोई सीमा निर्धारित नहीं है 

  • पता (Address) में बदलाव की कोई सीमा निर्धारित नहीं है, क्योंकि लोग घर बदलते रहते हैं जिसके कारण उनका पता अपने आप ही चेंज होता रहता है। 
  • फोटो (Photo) अगर फोटो आपका साफ नहीं है तो इसे कई बार भी सुधारा जा सकता है। 
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number) भी कई बार सुधारा जा सकता है। इसकी भी कोई सीमा  निर्धारित नहीं है। 

अब जानिए, घर बैठे खुद करें अपने आधार कार्ड के, फोटो, नाम और पता में बदलाव 

घर बैठे खुद करें अपने आधार कार्ड के, फोटो, नाम और पता में बदलाव के लिए हमें सबसे पहले uidai के ऑफिसियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा उसके बाद Update Your Aadhar सेक्शन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद साथ ही Update Demographics Data Online के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।  इसके बाद आप दूसरे Page पर शिफ्ट हो जाएंगे जहां पर आपको अपना आधार नंबर दर्ज होगा, आपको OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जिसके तुरंत बाद आपके पास एक OTP आएगा, इसके जरिए लॉगिन करते ही आपको Demographics Data Update  का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा, इस पर हमलोगो को रिलेटेड डाक्यूमेंट्स उपलोड करने के बाद पेमेंट कर दें , जिसके बाद आपका आधार कार्ड अपडेट हो जाएगा। फिर आप उसका प्रिंट ले सकते हैं।

आधार कार्ड से संबधित किसी भी जानकारी के लिए संपर्क करें : 1947 

For any help mail on : help@uidai.gov.in

 

If you find this article informative, please share the post to your friends.

See Also:

Thanks a lot for reading!
Neel Kamal
जानिए, घर बैठे खुद कैसे कर सकते हैं बदलाव अपने आधार कार्ड में, फोटो, नाम और पता जानिए, घर बैठे खुद कैसे कर सकते हैं बदलाव अपने आधार कार्ड  में, फोटो, नाम और पता  Reviewed by Neel Kamal on December 02, 2021 Rating: 5

No comments:

For More Details Subscribe & Comment..!

Powered by Blogger.