बड़े राजनेता बिना पढ़े कैसे देते हैं लंबा भाषण, जाने इसके पीछे का तकनीक

नामीग्रामी राजनेता अपने भाषण को टेली-प्रॉम्प्टर नामक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की मदद से पढ़ते हैं 

आज के इस डिजिटल वर्ल्ड में इंसान ने कई चीजे अपनी आवश्यकता अनुसार विकसीत कर ली है उनमें  इलेक्ट्रॉनिक टेली-प्रॉम्प्टर (Teleprompter) एक खास किस्म का डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो की कल्पना से परे है।  इस  तकनीक की मदद से जो बाइडन से लेकर नरेन्द्र मोदी तक लाखों की भीड़ के सामने बिना पढ़े लंबा भाषण देने के लिए करते हैं।परन्तु आपको लगता होगा कि बिना हाथ में कागज़ लिए प्रधानमंत्री और अन्य नेता-मंत्री घंटो कैसे भाषण दे लेते हैं। जबकि राजनेताओं को भाषण देते वक्त जनता की बड़ी समूह की ओर देखते हुए भाषण के साथ भी भाव व्यक्त करना होता है। ताकि लगे की वह जनता के साथ बड़े सहज तरीके से अपनी बात रख रहें है। 

The World famous leader uses teleprompter to speak in front of large audience
Teleprompter Used By Leaders

इसीप्रकार हमारे TV चैनल के एंकर भी टेली-प्रॉम्प्टर नामक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल अपने प्रोग्राम में न्यूज़ पढ़ने लिए करते हैं। और आप सोचते होंगे कि वे बिना मुद्दों से इधर-उधर भटके इतनी शानदार और टू द पॉइंट बातें लगातार धाराप्रवाह कैसे बोल लेते हैं।

दोस्तों, टेली-प्रॉम्प्टर नामक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हमारे मार्केट में उपलब्ध है परन्तु यह आम तौर पर उतना आम भी नहीं कि हर कोई इसके बारे में जान सके और इसका का प्रयोग कर सकें। 

 

टेली-प्रॉम्प्टर नामक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस

जो बाइडेन से लेकर मोदी तक अपने भाषण के लिए टेली-प्रॉम्प्टर नामक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं। इस डिवाइस में टेक्स्ट की सुविधा होती है , लेकिन यह पारदर्शी शीशे का होता है, इसलिए  रहने पर भी दर्शकों को दिखाई नहीं देता है। इस डिवाइस में ठीक मोबाइल की तरह टेक्स्ट को आगे-पीछे करने या फॉण्ट बढ़ाने की सुविधा होती है। जो व्यक्ति डिवाइस के क़रीब होगा केवल  दिखाई देता है, दूर वाले को इसका पता  चलता है। 

यह आमतौर पर सामान्य शीशे या ग्लास की तरह होता है, यही कारन है की दूर बैठे लोगों को यह डिवाइस पता नहीं चल है और उसे लगता है कि भाषण देने वाला स्वयं बोल रहा हो। 

टेली-प्रॉम्प्टर का इस्तेमाल भाषण देने वाले वयक्ति के नजदीक ही होता है, यही कारण है कि इस  वह जैसे चाहे, नियंत्रित कर सकता है। 

What is teleprompter
Teleprompter In-front of audience

जाने, टेली-प्रॉम्प्टर की कीमत बाज़ार में कितना है 

टेली-प्रॉम्प्टर कि कीमत ब्रांड और इसके बनावट के हिसाब से कम  या अधिक होती है।  लेकिन, साधारणतः यह बाजार में 50 हजार से लेकर 3 लाख रुपये तक की आती है। इसकी क्वालिटी इसकी ब्रांड पर निर्भर करती है। 

आजकल, आमतौर पर इसका प्रयोग राजनेता, टी वी एंकर तथा थियेटर कलाकार के साथ फिल्म इंडस्ट्री में अपने स्पीच और डायलाग तैयार करने में बड़े पैमाने पे करते हैं। इसके अलावा नामीग्रामी कॉलेज और सेमिनार में लेक्चर देने के लिए भी इसका प्रयोग किया जाता है। क्योंकि  इसमें असीमित स्पीच/लेक्चर लिखकर सुरक्षित रखने की सुविधा होती है।

बदलते समय के साथ दुनियाभर में टेली-प्रॉम्प्टर का डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है। आधुनिकता को प्रदर्शित करने में टेली-प्रॉम्प्टर डिवाइस का प्रयोग बहुत ही सराहनीये कदम है। 

 

See Also:

 

Thanks a lot for reading!
Neel Kamal
बड़े राजनेता बिना पढ़े कैसे देते हैं लंबा भाषण, जाने इसके पीछे का तकनीक बड़े राजनेता बिना पढ़े कैसे देते हैं लंबा भाषण, जाने इसके पीछे का तकनीक Reviewed by Neel Kamal on December 22, 2021 Rating: 5

No comments:

For More Details Subscribe & Comment..!

Powered by Blogger.