प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY)
*आयुष्मान भारत के तहत दूसरा घटक प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना है जिसे लोग PM-JAY के नाम जानते हैं। यह योजना 23 सितंबर, 2018 को भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रांची (झारखंड) में शुरू की गई।
Ayushman Bharat Golden Card |
PM-JAY को पहले राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (NHPS) के नाम से जाना जाता था। पूर्ववर्ती राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना (RSBY), जिसका प्रमोचन 2008 में हुआ था, का विलय PM-JAY में किया गया। इसलिए पीएम-जय के तहत, उन परिवारों को भी शामिल किया गया है जो RSBY में उल्लिखित थे, लेकिन SECC 2011 के डेटाबेस में मौजूद नहीं हैं। PM-JAY पूरी तरह से एक सरकार द्वारा वित्त-पोषित योजना है जिसकी कार्यान्वयन की लागत केंद्र और राज्य सरकारों के बीच बाटी गई है।
PM-JAY की मुख्य विशेषताएं
PM-JAY पूरी तरह से सरकार द्वारा वित्त-पोषित दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा/आश्वासन योजना है। यह योजना भारत में सार्वजनिक व निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य उपचार के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक की धन राशि लाभार्थियों को मुहया कराती है।
- 10.74 करोड़ से भी अधिक गरीब व वंचित परिवार (या लगभग 50 करोड़ लाभार्थी) इस योजना के तहत लाभ प्राप्त कर सकतें हैं।
- PM-JAY सेवा संस्थान अर्थात “अस्पतालों” में लाभार्थी को स्वास्थ्य सेवाएँ निशुल्क प्रदान करती है।
- PM-JAY चिकित्सा उपचार से उत्पन अत्यधिक ख़र्चे को कम करने में मदद करती है, जो प्रत्येक वर्ष लगभग 6 करोड़ भारतीयों को गरीबी की रेखा से नीचे पहुचा देता है।
- इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने से 3 दिन पहले और 15 दिन बाद तक का क्लिनिकल उपचार, स्वास्थ्य इलाज व दवाइयाँ मुफ्त उपलब्ध होतीं हैं।
- इस योजना के तहत परिवार के आकार, आयु या लिंग पर कोई सीमा नहीं है।
- इस योजना के तहत पहले से मौजूद विभिन्न चिकित्सीय परिस्थितियों और गम्भीर बीमारियों को पहले दिन से ही शामिल किया जाता है।
- PM-JAYएक पोर्टेबल योजना हैं यानी की लाभार्थी इसका लाभ पूरे देश में किसी भी सार्वजनिक या निजी सूचीबद्ध अस्पताल में उठा सकतें हैं।
- इस योजना में लगभग 1,393 प्रक्रियाएं और पैकिज शामिल हैं जैसे की दवाइयाँ, आपूर्ति, नैदानिक सेवाएँ, चिकित्सकों की फीस, कमरे का शुल्क, OT और ICU शुल्क इत्यादि जो मुफ़्त उपलब्ध हैं।
- स्वास्थ्य सेवाओं के लिए निजी अस्पतालों की प्रतिपूर्ति सार्वजनिक अस्पतालों के बराबर की जाती है।
PM-JAY के तहत लाभ
इस योजना के तहत समस्त लाभार्थियों को सूचीबद्ध माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5,00,000 रुपये मुहैया कराती है। इस योजना के तहत निम्नलिखित उपचार मुफ़्त उपलब्ध हैं।
- चिकित्सिक जांच, उपचार और परामर्श
- अस्पताल में भर्ती से पूर्व ख़र्चा
- दवाइयाँ और चिकित्सा उपभोग्य
- गैर-गहन और गहन स्वास्थ्य सेवाएँ
- क्लीनिकल और प्रयोगशाला जांच (Clinical and Laboratory Test)
- चिकित्सा आरोपण सेवाएं (जहां आवश्यक हो)
- अस्पताल में रहने का ख़र्चा
- अस्पताल में खाने का ख़र्चा
- उपचार के दौरान उत्पन्न होने वाली कठिनाइयाँ
अस्पताल में भर्ती होने के बाद 15 दिनों तक की देखभाल
इस योजना में 5,00,000 रुपये का लाभ पूरे परिवार को मिलता है, यानि कि इसका उपयोग परिवार के एक या सभी सदस्यों द्वारा किया जा सकता है। RSBY योजना के तहत पाँच सदस्यों की पारिवारिक सीमा थी। उन योजनाओं से सीख लेते हुए, PM-JAY की संरचना इस प्रकार की गई है कि परिवार के आकार या सदस्यों की उम्र पर कोई सीमा नहीं रखी गई है। इसके एलवा, पहले से मौजूद विभिन बीमारियों को इस योजना में पहले दिन से ही शामिल किया जाता है। इसका मतलब यह है कि PM-JAY में नामांकित होने से पहले किसी भी क़िस्म की बीमारी या स्वास्थ्य अस्थिथि से पीड़ित व्यक्ति उन सभी चिकित्सीय परिस्थितियों के लिए, और साथ ही PM-JAY योजना के तहत सारे उपचार, प्राप्त करने के लिए पहले दिन से ही लाभार्थी है।
*स्रोत : ऑफिसियल वेबसाइट
अब मुफ़्त में अपने मोबाइल से आयुष्मान भारत कार्ड कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जा कर आप बनवा सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड रजिस्ट्रेशन : नई PM-JAY Card यानि की आयुष्मान कार्ड केवल कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) से ही बनवाया जा सकता है। अगर आप जानना चाहते है की आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आप योग्य हैं या नहीं आपका नाम है या नहीं तो आप ऑफिसियल साइट पर बेनिफिशियरी आइडेंटिफिकेशन ऑप्शन का चयन कर या फिर https://bis.pmjay.gov.in/BIS/mobileverify लिंक पर क्लिक कर मोबाइल नंबर दर्ज कर और कैप्चा कोड एंटर कर ओ टी पी को वेरीफाई करें।
Beneficiary Identification System |
लाभार्थी
आयुष्मान भारत योजन की सूची में नाम पता करने के बाद लाभार्थी अपना आयुष्मान कार्ड, कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) संचालक द्वारा बनवा सकते हैं।
Download your Ayushman Bharat Card |
इसके अलावा, आप यहाँ डाउनलोड आयुष्मान कार्ड ऑप्शन पर क्लिक कर PM-JAY योजना को सेल्क्ट करे उसके बाद स्टेट (राज्य ) को सेलेक्ट करे फिर आधार नंबर एंटर करने के एक OTP आपके आधार नंबर से लिंक रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आयेगा उसको वेरीफाई करने के बाद आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
If you find this article informative, please share the post to your friends.
- Pradhan Mantri's schemes Jan Dhan Yojana, Suraksha Bima Yojana, Jeevan Jyoti Bima Yojana are help the poor
- Are you working in the private sector? Enroll yourself in the Atal Pension Yojana and get Rs 5000 pension after 60 years
- क्या आप निजी क्षेत्र में काम कर रहे हैं? अटल पेंशन योजना में खुद को
नामांकित करें और 60 साल बाद 5000 रुपये पेंशन प्राप्त करें
Thanks a lot for reading!
No comments:
For More Details Subscribe & Comment..!