अब खुद घर बैठे करें डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड
दोस्तों, आज हमलोग जानेंगे Digital Voter ID Card यानि डिजिटल मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड करना। वर्तमान समय में आधार कार्ड की तरह ही वोटर आईडी कार्ड भी डिजिटल हो गया है जिसे हम कुछ आसान सा स्टेप्स फॉलो कर बहुत ही सरल तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं।
डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करें |
जैसा कि हम सब जानते है की वोटर आईडी कार्ड भारत के नागरिक होने का एक प्रमाण-पत्र है। जो कि हम भारतीयों को सरकार चुनने के लिए वोट देने का अधिकार प्रदान करती है। भारत में रहने वाले 18 वर्ष या उससे बड़े लोगों का वोटर आईडी कार्ड बनाया जाता है ये कार्ड न सिर्फ वोट (मत) देने का अधिकार देता है, बल्कि ये आपका मौलिक पहचान पत्र भी होता है। जिसका इस्तेमाल बैंक में आकउंट खुलवाने से लेकर घर या जमींन के लिए भी होता है। ये अति महत्वपूर्ण दस्तावेज होती है जो की भारत के चुनाव आयोग द्वारा निर्गत की जाती है अत: इसकी हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी को अपने पास डाउनलोड कर रखना चाहिए ताकि जरुरत पड़ने पर इसे इस्तेमाल में लाया जा सके। कई बार वोटर आईडी कार्ड खो जाती है अब चिंता करने की जरुरत नहीं है आप इसे पुनः डाउनलोड कर सकते हैं।
तो आइए आज हमलोग डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करना सीखते हैं स्टेप बाई स्टेप :
स्टेप -1
अपना डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए हमें सबसे पहले चुनाव आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट https://voterportal.eci.gov.in/ or https://www.nvsp.in को ओपन करना होगा। ओपन करने के बाद आप वोटर सर्विस पोर्टल पर लॉगिन करें।
ऑफिसियल वेबसाइट https://voterportal.eci.gov.in/ |
स्टेप -2
वोटर सर्विस पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए आपको अपनी मेल आईडी और मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी। तभी आपका आकउंट बन पाएगा। अब आप से जो भी जरुरी जानकारी मांगी जाए आप उसे भर दीजिए।
स्टेप -3
लॉगिन करने के बाद e-EPIC (Electoral Search) or https://www.nvsp.in/EEPIC का आपको ऑप्शन दिखाई देगा। जिस पर क्लिक करने के बाद आपको अपने वोटर आईडी का नंबर एंट्री कर सर्च करना होगा अगर सर्च में वोटर आईडी प्राप्त हो जाता है तो उसे डाउनलोड कर लें।
EPIC Search for Voter ID Card |
Advance Search for Voter ID Card |
नोट:- एक जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार द्वारा एक चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक 2021 पारित की गई है इस कानून के तहत अब सभी भारतीयों को जिनके पास वोटर आईडी कार्ड है उन्हें अपने आधार कार्ड से डिजिटली लिंक करना होगा।
If you find this article informative, please share the post to your friends.
- अब मुफ़्त में अपने मोबाइल से आयुष्मान भारत कार्ड बनाये
- जानिए, घर बैठे खुद कैसे कर सकते हैं बदलाव अपने आधार कार्ड में, फोटो, नाम और पता
- How to make your new Aadhaar Card - अपना नया आधार कार्ड कैसे बनाये
- Pradhan Mantri's schemes Jan Dhan Yojana, Suraksha Bima Yojana, Jeevan Jyoti Bima Yojana are help the poor
- Are you working in the private sector? Enroll yourself in the Atal Pension Yojana and get ₹5000 pension after 60 years - क्या आप निजी क्षेत्र में काम कर रहे हैं? अटल पेंशन योजना में खुद को नामांकित करें और 60 साल बाद 5000 रुपये पेंशन प्राप्त करें
No comments:
For More Details Subscribe & Comment..!