जानिए डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करना

अब खुद घर बैठे करें डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड

दोस्तों, आज हमलोग जानेंगे Digital Voter ID Card यानि डिजिटल मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड करना। वर्तमान समय में आधार कार्ड की तरह ही वोटर आईडी कार्ड भी डिजिटल हो गया है जिसे हम कुछ आसान सा स्टेप्स फॉलो कर बहुत ही सरल तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं। 

जानिए डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करना
डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करें

जैसा कि हम सब जानते है की वोटर आईडी कार्ड भारत के नागरिक होने का एक प्रमाण-पत्र है। जो कि हम भारतीयों को सरकार चुनने के लिए वोट देने का अधिकार प्रदान करती है।  भारत में रहने वाले 18 वर्ष या उससे बड़े लोगों का वोटर आईडी कार्ड बनाया जाता है ये कार्ड न सिर्फ वोट (मत) देने का अधिकार देता है, बल्कि ये आपका मौलिक पहचान पत्र भी होता है। जिसका इस्तेमाल बैंक में आकउंट खुलवाने से लेकर  घर या जमींन के लिए भी होता है। ये अति महत्वपूर्ण दस्तावेज होती है जो की भारत के चुनाव आयोग द्वारा निर्गत की जाती है अत: इसकी हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी को अपने पास डाउनलोड कर रखना चाहिए ताकि जरुरत पड़ने पर इसे इस्तेमाल में लाया जा सके। कई बार वोटर आईडी कार्ड खो जाती है अब चिंता करने की जरुरत नहीं है आप इसे पुनः डाउनलोड कर सकते हैं। 

तो आइए आज हमलोग डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करना सीखते हैं स्टेप बाई स्टेप :

स्टेप -1 

अपना डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड  करने के लिए हमें सबसे पहले चुनाव आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट https://voterportal.eci.gov.in/  or https://www.nvsp.in को ओपन करना होगा। ओपन करने के बाद आप वोटर सर्विस पोर्टल पर लॉगिन करें। 

ऑफिसियल वोटर सर्विस पोर्टल
ऑफिसियल वेबसाइट https://voterportal.eci.gov.in/

 स्टेप -2 

वोटर सर्विस पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए आपको अपनी मेल आईडी और मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी। तभी आपका आकउंट बन पाएगा।  अब आप से जो भी जरुरी जानकारी मांगी जाए आप उसे भर दीजिए। 

 स्टेप -3

लॉगिन करने के बाद e-EPIC (Electoral Search)  or https://www.nvsp.in/EEPIC का आपको ऑप्शन दिखाई देगा। जिस पर क्लिक करने के बाद आपको अपने वोटर आईडी का नंबर एंट्री कर सर्च करना होगा अगर सर्च में वोटर आईडी प्राप्त हो जाता है तो उसे डाउनलोड कर लें। 

Search Your Name in Electoral Roll using Voter ID Number
EPIC Search for Voter ID Card

अन्यथा Advance Search ऑप्शन पर क्लिक कर है अपना पर्सनल इनफार्मेशन भर कर सर्च करना होगा, वोटर आईडी का डिटेल्स प्राप्त होने पर ही आप डिजिटल वोटर आईडी कार्ड का PDF डाउनलोड कर पायेंगे। जिसका सॉफ्ट कॉपी आप डाउनलोड कर अपने मोबाइल या फिर लैपटॉप/कम्प्यूटर इत्यादि में रख सकते हैं और इसका हार्ड कॉपी भी अपने पास प्रिंट करा कर रख सकते हैं।
Advance Search for Voter ID
Advance Search for Voter ID Card

नोट:- एक जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार द्वारा एक चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक  2021 पारित की गई है इस कानून के तहत अब  सभी भारतीयों को जिनके पास वोटर आईडी कार्ड है उन्हें अपने आधार कार्ड से डिजिटली लिंक करना होगा।

 

If you find this article informative, please share the post to your friends.

See Also:

 

Thanks a lot for reading!
Neel Kamal
जानिए डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करना जानिए डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करना Reviewed by Neel Kamal on December 26, 2021 Rating: 5

No comments:

For More Details Subscribe & Comment..!

Powered by Blogger.