इन खतरनाक ऐप्स को तुरंत अपने मोबाइल से डिलीट करें, अन्यथा आप का बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।

जोकर मालवेयर एक बहुत ही खतरनाक मालवेयर है जो की चुपके/चोरी से एंड्रॉयड मोबाइल एप्प के जरिए किसी भी मोबाइल में प्रवेश करता है और छुप कर Mobile App में रहता है। जोकर मालवेयर इतना खतरनाक है कि गूगल प्ले-स्टोर पर पब्लिश होने वाले नए एप्प को भी अपने गिरफ़्त में ले सकता है। 

जोकर मालवेयर एप्स को तुरंत अपने मोबाइल से डिलीट करें
Jokar Malware Apps
एक जानकारी के अनुसार 15 से अधिक Android Mobile Apps में जोकर मालवेयर की पहचान की पुष्टि हो चूकि है। और अब सात नए ऍप्स के बारें में जोकर मालवेयर होने की जानकारी मिली है अथार्त हमें अपने मोबाइल को चेक कर इस मालवेयर को डिलीट करने की अति शीघ्र आवश्यकता है। ताकि आपका पर्सनल मोबाइल डेटा सुरक्षित रहें। 

Smartphone Security Firm Pradeo  ने जोकर मालवेयर के बारे में एक चेतावनी जारी की है। Pradeo ने कहा है की यह मालवेयर एक बहुत ही खतरनाक है जिसे स्मार्टफोन एंड्रॉयड यूज़र्स को इसे तुरंत डिलीट कर देना चाहिए। 

Pradeo के अनुसार जोकर मालवेयर जिन एप्स में मिला है उनमें पहला नाम कलर मैसेज (Color Message ) का है  जिसे अभी तक 5 लाख से अधिक लोगों  ने डाउनलोड किया है। कहा जा रहा है कि  इस एप में छुपी हुई मालवेयर रूस के सर्वर से लिंक है। जोकर मालवेयर को "Fleeceware" केटेगरी में रखा गया है जो कि आपकी जानकारी के  बिना आपके बैंक अकाउंट से पैसे चुराने में माहिर है। 

Jokar Malware आपकी परमिशन के बिना Premium और Paid Service को एक्टिव कर देता है। इसी तरह यह ऑनलाइन ऐड पर भी अपने आप क्लिक है। और पेड सर्विस एक्टिवेट करता है। जोकर मालवेयर OTP और बैंक अकाउंट स्टेटमेंट पढ़ने में भी माहिर है। 

निम्नलिखित एप्स में जोकर मालवेयर होने की पुष्टि हुई है :

  1. Color Message
  2. Safety AppLock
  3. Convenient Scanner2
  4. Push Message-Texting&SMS
  5. Emoji Wallpaper
  6. Separate Doc Scanner
  7. Fingertip GameBox

गूगल ने इन एप्स पर की है कार्रवाई

एक जानकारी के अनुसार- Google ने जिन 9 Apps पर कार्रवाई करते हुए इन्हें अपने Play Store से Delete कर दिया है, उनमें 7 Smartphone Apps हैं और 2 स्मार्ट टीवी से जुड़े एप्स हैं, इनके नाम इस प्रकार हैं :

  • Super Hero Effect
  • Classic Emoji Keyboard
  • QRcode Scan
  • EmojiOne keyboard
  • Battery Charging Animations Battery Wallpaper
  • Volume Booster Loud Sound Equaliser
  • Dazzling Keyboard

स्मार्ट टीवी से जुड़े इन 2 Apps पर भी हुई है कार्रवाई 

  • Smart TV Remote
  • Halloween Coloring

जोकर मालवेयर से बचने के लिए इन बातों का रखें बिशेष ध्यान

  • सबसे पहले इस तरह की न्यूज़ से अपने आप को अपडेट रखें और कभी-कभी चेक करते रहें कि Google ने Play Store से किन Apps को बैन किया है।
  • क्या आपके मोबाइल में भी ये एप्स मौजूद है ? यदि हा - तो उसे अपने फोन से तुरंत  Delete कर दें। 
  • एक बार जब आपको इन App के बारे में पता चल जाए तो देखें कि ये ऐप जाने या अनजाने में आपके फोन में भी तो डाउनलोडेड तो नहीं हैं। अगर आपके फोन में इस तरह का कोई  Apps है तो उसे फौरन Uninstall कर दें।
  • App को Delete करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी इजाजत के बिना कौन-कौन से प्रीमियम सर्विसेज का सब्सक्रिप्शन आपके नाम पर चल रहा है।
  • गूगल के प्ले-स्टोर (Google Play Store) पर जाएं और मीनू में जाकर सभी सब्सक्रिप्शन को तुरंत - चेक करें और उसे कैंसिल करें। और फौरन इन कंपनियों से संपर्क करके इन सब्सक्रिप्शन को बंद कराएं।
  • अब App Install करने के बाद फोन में एक अच्छा Anti-Virus App  डाउनलोड करके रख लें। उस Anti-Virus को एक बार Run करें ताकि आपके फोन में कोई Malware या Virus हो तो आपको पता चल सके।
  • यदि Virus और Malware मिलता है, तो मोबाइल को Reset करना बेहतर उपाय है।
 

Read Also:

इन खतरनाक ऐप्स को तुरंत अपने मोबाइल से डिलीट करें, अन्यथा आप का बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। इन खतरनाक ऐप्स को तुरंत अपने मोबाइल से डिलीट करें, अन्यथा आप का बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। Reviewed by Neel Kamal on January 04, 2022 Rating: 5

No comments:

For More Details Subscribe & Comment..!

Powered by Blogger.