ऐसे करें घर बैठे अपने वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक

हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा एक चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक 2021 पारित की गई है इस कानून के तहत अब  सभी भारतीयों को जिनके पास वोटर आईडी कार्ड है उन्हें अपने आधार कार्ड से डिजिटली लिंक करना होगा। 

यदि आप अपने वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करना चाहते हैं, तो हम आपको कुछ आसान सा स्टेप्स/तरीके  बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने वोटर आईडी  को आधार से लिंक कर सकते हैं। 

आइए हम आपको यहां तीन तरीके(Methods) बताएंगे जिनके जरिए आप घर बैठे अपने आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से लिंक कर पाएंगे। 

Method-1

  1. सबसे पहले NVSP के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।  यहां अपने Mobile No. या E-Mail ID के  द्वारा लॉगिन करना होगा। 
    घर बैठे अपने वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक
    NVSP
  2. यदि आप NVSP पर नए  है  और अभी तक यहाँ आपका अकाउंट नहीं है, तो सबसे पहले NVSP अपने  आप को रजिस्टर करें फिर लॉगिन करने के बाद Search on Electoral Roll पर क्लिक करें।  अब नीचे दिए गए ऑनलाइन प्रोफोर्मा में पर्सनल डिटेल्स केअलावा राज्य का नाम भी एंटर करें। इसी तरह आप अपने वोटर आईडी नंबर का भी प्रयोग कर सकते हैं। फिर Capcha कोड एंटर करके सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
    Search On Electoral Roll
    Search On Electoral Roll

  3. इसके बाद 'All Details' ऑप्शन पर टैप करें यहाँ आपकी स्क्रीन पर नया पेज ऑप्शन होगा और इसमें आप  'Feed Aadhar No' ऑप्शन पर क्लिक करें अब नई स्क्रीन ओपन होगी। यहां अपनी पर्सनल जानकारी एंटर करके सबमिट पर टैप करना है। इस तरह वोटर आईडी कार्ड आपके आधार से लिंक हो जाएगा।

 Method-2

SMS द्वारा भी आधार से वोटर आईडी कार्ड लिंक करें

SMS सेंड कर आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर के जरिए भी अपने वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं। ये है इसका तरीका :

ECILINK<स्पेस > VOTER ID Number<स्पेस>Aadhar Card Number 166 या 51969 पर सेंड करें।


Method-3

फोन कॉल द्वारा भी आधार से वोटर आईडी कार्ड लिंक करें 

भारत सरकार द्वारा जारी किया हुआ डेडिकेटेड नंबर 1950 पर आप वर्किंग डेज/आवर में (मॉर्निंग 10:00 am से इवनिंग 5:00 pm) बजे के बिच में कॉल कर के भी आप अपने आधार से वोटर आईडी कार्ड लिंक करवा सकते हैं। 

 

If you find this article informative, please share the post to your friends.

See Also:


Thanks a lot for reading!
Neel Kamal

ऐसे करें घर बैठे अपने वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक ऐसे करें घर बैठे अपने वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक Reviewed by Neel Kamal on January 05, 2022 Rating: 5

No comments:

For More Details Subscribe & Comment..!

Powered by Blogger.