अब Apple Smartphone से आप बिना SIM कार्ड के ही बात कर सकेंगे।

एपल इस साल (2022) के सितंबर माह में ई-सिम वाली स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है, अब आप एपल स्मार्टफोन से बिना सिमकार्ड के ही बात कर सकेंगे।आइए हमलोग जानते हैं e-SIM Card के बारे में -

e-SIM क्या होता है ?

e-SIM (Electronic Subscriber Identity/Identification Module) एक प्रकार का वर्चुअल सिम होताहै है। e-SIM को टेलिकॉम इंडस्ट्री का  फ्यूचर माना जा रहा है। यह नार्मल सिम कार्ड की होता है।अगर आप ई-सिम  लेते हैं , तो आपको अपने स्मार्टफोन में किसी तरह का कार्ड डालने की जरुरत नहीं होता है। यह टेलिकॉम कंपनी के जरिये ओवर-द-एयर एक्टिवेट किया जाता है। 

e-SIM Card बिलकुल आपको नार्मल सिम कार्ड जैसा ही फीचर्स  देता है, केवल इस सिम में ऑपरेटर बदलने के साथ सिम बदलना नहीं  पड़ता है। 

अब Apple से आप बिना SIM कार्ड के ही बात कर सकेंगे
Apple working on eSIM  integration

आपको जानकर हैरानी होगी की अब स्मार्टफोन पर बात करने के लिए सिमकार्ड की आवश्यकता नहीं होगी। विश्व की विश्वशनीय टेक कंपनी एपल इस साल ई-सिम वाली आईफोन लॉन्च कर सकती है।इस आईफोन में सिम कार्ड लगाने की कोई स्लॉट ही नहीं होगी। यह आईफोन ई-सिम से वर्क करेगी। एक जानकारी के अनुसार, एपल कंपनी ने इस साल ई-सिम को सपोर्ट करने वाली स्मार्टफोन को लॉन्च करने की योजना बना रही है। 

ऐसे में हो सकता है कि कंपनी आइफोन-14 में ही फिजिकल स्लॉट हटाकर बाजार में उतारे। हालांकि कंपनी फिजिकल सपोर्ट वाले आइफोन-14 को भी बनाना जारी रखेगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक फोन को सितंबर 2022 में लॉन्च कर सकती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि  अभी सभी आइफोन मॉडल  ई-सिम (e-SIM) का सपोर्ट करती है  और फिजिकल SIM Card के लिए Nano-SIM Slot के साथ आते हैं। जहां ई-सिम की सुविधा नहीं है ,वहां फिजिकल SIM Card के साथ iPhone का प्रयोग  है। इससे पहले Apple Ink ने प्रयोग के तौर पर अपने iPhoneXR, XSS और XSS MAX  को बिना फिजिकल SIM सपोर्ट के साथ लांच किया था। 

टेक जानकारों का मानना है कि मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी का फ्यूचर 2022 के लास्ट तक ही e-SIM में शिफ्ट हो सकता है। यदि Apple e-SIM Technology का प्रयोग करती है , तो उस सीरीज के फोन को दुनिया के अन्य देशों में नहीं सकेगा। क्योंकि कई देशों में अभी e-SIM टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करना आसान नहीं होगा। 

*e-SIM टेक्नोलॉजी आने से फोन को वाटरप्रूफ बनाने में मिलेगी मदद 

e-SIM Card के पानी या फिर फोन हीटिंग से ख़राब होने की संभावना से उपभोक्ता बचेंगे। क्योंकि  इस टेक्नोलॉजी से फोन हीट नहीं  होती है। e-SIM बिलकुल आपको सिम कार्ड जैसे फीचर्स मिलते हैं इस सिम में ऑपरेटर बदलने के साथ बदलना नहीं  पड़ता है। इस टेक्नोलॉजी से फ़ोन को वाटरप्रूफ और  हीटिंग जैसे समस्याओं को सुरक्षित रखने में मदद  मिलेगी। 

Dual e-SIM Card  सपोर्ट के साथ आयेगा आइफोन-15:  एपल कंपनी 2023 में आइफोन-15प्रो मॉडल को  लॉन्च करने की तैयारी में है। Dual e-SIM Card वाला आइफोन-15 पहला फोन हो सकता है। आइफोन-15 में एपल कंपनी दो सिम कार्ड का स्लॉट लॉन्च कर सकता है। 

*स्रोत : प्रभात ख़बर

iPhone-14 Facilities are:

  • 2GB Storage 
  • 48 Megapixels Camera Lens
  • 8K Video Recording Support
  • QLC Plash Storage Support

For more updates visit Apple official website:https://www.macrumors.com/roundup/iphone-14/ 

 

Read Also:





Thank you for reading!
Neel Kamal
अब Apple Smartphone से आप बिना SIM कार्ड के ही बात कर सकेंगे।  अब Apple Smartphone से आप बिना SIM कार्ड के ही बात कर सकेंगे। Reviewed by Neel Kamal on January 06, 2022 Rating: 5

No comments:

For More Details Subscribe & Comment..!

Powered by Blogger.